Delhi Capitals: IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपना पहला आईपीएल मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो उसके ऊपर बोझ बन सकता है. अगर IPL 2023 टूर्नामेंट के बीच में इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर खत्म हो जाए तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी.
IPL 2023 Cricketer: IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपना पहला आईपीएल मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो उसके ऊपर बोझ बन सकता है. अगर IPL 2023 टूर्नामेंट के बीच में इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर खत्म हो जाए तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से पहले ही ड्रॉप किया जा चुका है और अब इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर भी खत्म हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: नीता अंबानी ने अचानक लगाया मास्टरमाइंड, कैमरून ग्रीन की जगह शामिल किया ये खतरनाक खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरा बनेगा ये खिलाड़ी
IPL 2023 सीजन के लिए मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले कुछ सालों में मनीष पांडे का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. मनीष पांडे ने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहद घटिया प्रदर्शन किया था. मनीष पांडे ने IPL 2022 के 6 मैचों में महज 88 रन बनाए थे, उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया था.
इससे पहले मनीष पांडे साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL खेलते थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण इस टीम ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
टूर्नामेंट के बीच ही हो सकता है करियर का खात्मा
अगर मनीष पांडे आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलते हुए फ्लॉप साबित होते हैं, तो फिर उनका आईपीएल करियर खत्म हो सकता है. इसके बाद अगले साल से मनीष पांडे को कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी भाव नहीं देगी. ऐसे में मनीष पांडे पर आईपीएल 2023 में खुद को साबित करने का दबाव होगा. टीम इंडिया के लिए मनीष पांडे 29 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
मनीष पांडे ने 29 वनडे मैचों में 566 रन और 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 709 रन बनाए हैं. मनीष पांडे के नाम वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 3 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. मनीष पांडे ने 160 IPL मैचों में 3648 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया में मौका मिलना असंभव के बराबर
मनीष पांडे फिलहाल 33 साल के हो चुके हैं और उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका मिलना असंभव के बराबर है. टीम इंडिया में अब सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज धूम मचा रहे हैं, जो मनीष पांडे से भी टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. ऐसे में मनीष पांडे कभी भी संन्यास का ऐलान करने के लिए मजबूर हो सकते हैं.मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी.
2009 में वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदो में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकले थे. तब अनिल कुंबले आरसीबी के कप्तान थे.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल में कीर्तिमान रिकॉर्ड बना सकता है कप्तान रोहित शर्मा, डिविलयर्स का ये रिकॉर्ड खतरे में