IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा(Ravindra jadeja) के बल्ले से आखिरी दो गेंदों पर निकले छक्के और चौके के दम पर महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने IPL 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल(IPL) खिताब अपने नाम किया.
गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ आखिरी दो गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी, लेकिन क्रीज पर खड़े रविंद्र जडेजा(RAVINDRA JADEJA) ने हार नहीं मानी.
Ravindra Jadeja and Rivaba: रविंद्र जडेजा(RAVINDRA JADEJA) के बल्ले से आखिरी दो गेंदों पर निकले छक्के और चौके के दम पर महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने IPL 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस(WTC FINAL) को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी दो गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: MS DHONI के इस जिगरी दोस्त ने CSK को बनाया पांचवीं बार IPL चैम्पियन, देखें वीडियो
“लेकिन क्रीज पर खड़े रविंद्र जडेजा(RAVINDRA JADEJA) ने हार नहीं मानी. रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लांग ऑफ पर छक्का जड़ डाला. “
CSK के पांचवीं बार ट्रॉफी जीतते ही जडेजा के गले जा लगीं पत्नी रिवाबा
आखिरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी. बाद में महेंद्र सिंह(MS DHONI) धोनी भी जश्न मनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच पहुंचे.
इसी बीच मैदान पर एक इमोशनल नजर देखने को मिला जब रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने उन्हें गले से लगा लिया. रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा का ये इमोशनल मोमेंट कैमरे ने कैद कर लिया और जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस ने इस पर जमकर रिएक्शंस देने शुरू कर दिए.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: MS धोनी के संन्यास को लेकर कपिल देव ने फैंस को सुनायी सनसनी मचा देने वाली खबर
CSK 💛 ko champion 🏆 banane wale Sir ravindra jadeja with his wife #IPL2023Finals #RavindraJadeja pic.twitter.com/MPVgaAPh5c
— Keshav Nagar (@keshavnagarncc) May 29, 2023
Both jadeja n wife dedicated the win to dhoni. Respect n love ❣️💛💛 pic.twitter.com/OHDX8tk6Et
— Rahul Singh Rajput (@Rahul7573singh) May 29, 2023
धोनी के साथ भी की मुलाकात
ये है रविन्द्र जडेजा और उनकी धर्म पत्नी रिवाबा जडेजा जो बीजेपी कि धारासभ्य भी है! जडेजा परिवार ने राजपूताना आनबान और शान को कायम रखते हुए रिवाबा भारतीय परंपरा अनुसार साड़ी पहन कर सर ढक कर अपने पति के पास खड़ी है,
ये कोई बड़ी बात नहीं बल्कि बहुत बड़ी बात हैं वरना गुगल कर लेना… pic.twitter.com/pohVeM31hv
— Vatsala Singh (@_vatsalasingh) May 30, 2023
रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने इस दौरान मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी मुलाकात की. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत करती नजर आ रही हैं. कुछ फैंस इस बातचीत को जडेजा-धोनी की लड़ाई की सुलह से जोड़कर देख रहे हैं.
रविन्द्र जडेजा जी धर्मपत्नी रिवाबा जडेजा जी साड़ी🚩पहनकर स्टेडियम आईं हैं?
ये कोई बड़ी बात नहीं बल्कि बहुत बड़ी बात हैं वरना गुगल कर लेना किसी और क्रिकेटर की वाइफ साड़ी जैसे परिधान में कभी भी क्रिकेट स्टेडियम में आई हों तों मुझे चित्र भेज देना🙏
Csk🥰💞✊ pic.twitter.com/bPSOLiCLCu— Bhati history भाटियो का इतिहास (@bhatihistory) May 30, 2023
सुनो
तुम भी जडेजा सा गले तो लगाओ मुझे
फिर मैं भी रिवाबा सा दुनियां से बेफिक्र होकर तुममें खो न जाऊं तो कहना#love ❣️❣️#तुम_से_तुम_तक pic.twitter.com/srwv1F0sa3— Saurabh Tiwari Sanni (@SanniSaurabh51) May 30, 2023
#रविन्द्र_जडेजा की धर्मपत्नी #रिवाबा_जडेजा जी साड़ी पहनकर स्टेडियम आईं हैं?
ये कोई बड़ी बात नहीं बल्कि बहुत बड़ी बात हैं💞वरना गुगल कर लेना किसी और क्रिकेटर की पत्नी साड़ी जैसे परिधान में कभी भी क्रिकेट स्टेडियम में आई हों तों मुझे चित्र भेज देना🙏 हमारी सभ्यता संस्कृति ❤️ pic.twitter.com/vI3hv4qrnl
— अनिल भारद्वाज (@Anil000789) May 30, 2023
बता दें कि हाल ही में क्वालीफायर-1 मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर रविंद्र जडेजा की एक बात से नाराज हो गए थे. मैच के बाद जडेजा ने ‘कर्म’ को लेकर एक ट्वीट किया था. इस मामले पर जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिससे चर्चाओं की बाजार गर्म हो गया था.
अब्बे यार । घटिया आदमी तो तुम हो ही , पर इतने चिरकुट ? गुजरात के रवींद्र जडेजा ने ये मैच जिताया , जिनकी धर्मपत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा की विधायक हैं।
राहुल गांधी की सेना से इसे ज़्यादा कुछ उम्मीद भी नहीं कर सकते । https://t.co/hTnHX3iRzg— Himanshu Singh (@himanshuusingh_) May 29, 2023
इसे भी पढ़ें – मालदीव में पलक तिवारी ने दिखाया बोल्ड अवतार, ब्लू मोनोकनी पहने पानी में दिए सेक्सी पोज