Home News IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी...

IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी कहा, ये खतरनाक खिलाड़ी CSK को जीता देगा IPL ट्रॉफी

0
IPL 2023: आईपीएल 2023 को लेकर इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी कहा, ये खतरनाक खिलाड़ी CSK को जीता देगा IPL ट्रॉफी

Harbhajan Singh on IPL 2023: जल्द शुरू होने वाले IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भारतीय टीम का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. अगर उसे पूरा मौका दिया गया तो वह अपनी टीम को पांचवी बार चैंपियन बना सकता है. यह कहना है पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का.

Harbhajan Singh on IPL 2023 and CSK Performance: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जल्द शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में खिताबी जीत को लेकर अहम बयान दिया है. हरभजन सिंह का कहना है कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) IPL 2023 में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक्स फैक्टर होंगे. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन ने कहा, ‘अगर आप इसे विश्व क्रिकेट के नजरिए से देखें तो मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई ऑलराउंडर है. इसलिए मैं आईपीएल में रवींद्र जडेजा को देखने का इंतजार कर रहा हूं.’

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: चेन्नई टीम में इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी, गेंदबाजों के लिए खतरा है ये खूंखार खिलाड़ी

‘रवींद्र जडेजा को प्रमोट किया जा सकता है’

उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति जिस पर हर किसी को नजर रखनी चाहिए, वह रवींद्र जडेजा है. विशेष रूप से वह सीएसके के लिए कैसे बल्लेबाजी करते हैं. उन्हें क्रम में ऊपर लाया जा सकता है. वह बेहतर गेंदबाज भी हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि बाएं हाथ का यह स्पिनर CSK के लिए कैसा प्रदर्शन करता है, क्योंकि उसका पिछला साल आईपीएल सीजन के लिए अच्छा नहीं रहा था.’

इसे भी पढ़ें – IND VS AUS: रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल चेतेश्वर पुजारा से कराई गेंदबाजी, फैंस बोले-” मैच है या मजाक “

‘धोनी अब भी CSK की बड़ी ताकत’

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) खुद भी CSK के लिए खेल चुके हैं.

उन्होंने कहा कि- धोनी भी इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने कहा, ‘इस टीम की सबसे बड़ी ताकत एमएस धोनी हैं. वह टीम के दिल हैं. वह टीम को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और वह टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले सबसे अच्छे व्यक्ति हैं.’

‘घरेलू प्रशंसकों से टीम को फायदा’

उन्होंने कहा, ‘CSK का सबसे बड़ा घरेलू फायदा उनके प्रशसंक हैं, जिससे टीम का मनोबल बढ़ता है. सीएसके के प्रशंसक ऐसे हैं कि भले ही टीम हार जाए या जीत जाए, वे हमेशा उनका साथ देंगे.’

बताते चलें कि घुटने की सर्जरी के कारण कई महीनों तक खेल से बाहर रहने के बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की है. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2022-23 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की 2-1 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें – Big Latest news! टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार इन दो खिलाड़ियों को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड

Exit mobile version