Home News IPL 2023, Update Points Table: केकेआर ने मारी बाजी प्वाइंट्स टेबल में...

IPL 2023, Update Points Table: केकेआर ने मारी बाजी प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा हेर-फेर, आरसीबी और मुंबई इंडियंस को को लगा तगड़ा झटका

0
IPL 2023, Update Points Table: केकेआर ने मारी बाजी प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा हेर-फेर, आरसीबी और मुंबई इंडियंस को को लगा तगड़ा झटका

IPL 2023, Update Points Table: केकेआर ने मारी बाजी प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा हेर-फेर, कोलकाता नाइट राइडर्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है।

IPL 2023, Update Points Table:  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को मात दे दी। इस रोमांचक मैच में जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 2 अंक जुड़ गए। इसके चलते प्वाइंट्स टेबल में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें – KKR vs PBKS, IPL 2023 : रिंकू सिंह के मुरीद हुए खतरनाक आलराउंडर आंद्रे रसल, कहा “बल्लेबाजी के शहंशाह हैं रिंकू सिंह”

“कोलकाता को इस जीस से तीन पोजीशन का फायदा हुआ है और वह टॉप 4 के करीब पहुंच गई है।”

आरसीबी और मुंबई इंडियंस को को लगा तगड़ा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स इस जीत के बाद 8वें से लेकर सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई। जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5वें से छठे पर आ गई। वहीं मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर पहुंच गई। केकेआर की जीत के बाद अब पांच टीमों के 10 अंक हो गए हैं और क्वालिफिकेशन के लिए जंग और भी रोमांचक होती जा रही है। आज आरसीबी और मुंबई में जो भी जीतेगा वो इसमें आगे बढ़ जाएगा।

यहाँ जानिए टॉप की 4 टीमों के बारे में

अगर आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें टॉप पर गुजरात टाइटंस है जिसके 11 मैचों में 16 अंक है। वहीं दूसरे नंबर पर 13 अंको के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। तीसरा स्थान फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है जिसके 11 अंक है। टॉप 4 में राजस्थान रॉयल्स भी 10 अंको के साथ मौजूद है।

कोलकाता ने ऐसे दर्ज की जीत

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने पॉवरप्ले 53 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में शिखर धवन ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला। आखिरी ओवरों में शाहरुख खान (21*) और हरप्रीत बरार (17*) ने 16 गेंदों में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: करारी शिकस्त के बाद शिखर धवन पूरी तरह बौखलाए, “बतायी हार की बड़ी वजह” जानकर चौंके फैंस

Exit mobile version