शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हुए मुकाबले से पहले विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच से मुलाकात की, जिसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर कमेंट कर विराट कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: कप्तान संजू सैमसन नो बॉल को लेकर हुए आगबबूला, इस खिलाड़ी को खुलेआम बताया मैच की हार का जिम्मेदार
मैदान पर कोहली ने किया अपने गुरु का सम्मान
मैच से पहले विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। वीडियो को शेयर शकर लिखा गया कि “एक अच्छी मुलाकात और अभिवादन, विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच से मुलाकात की। अब यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
विराट के बचपन के कोच रहे हैं शर्मा
लेखक विजय लोकपल्ली ने विराट कोहली पर आधारित किताब ‘ड्रिवेन: द विराट कोहली स्टोरी’ में उल्लेख किया है कि कोहली ने एक बार शर्मा को शिक्षक दिवस पर स्कोडा रैपिड कार उपहार में देकर उनका आभार व्यक्त किया था। राजकुमार शर्मा कोहली के कोच तब से हैं जब पूर्व कप्तान 10 साल के थे। शर्मा को 2010 द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
A wholesome meet & greet 🤗@imVkohli catches up with his childhood coach 👌🏻👌🏻#TATAIPL | #DCvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/YHifXeN6PE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
‘ विराट कोहली सम्मान बटन कभी भी अपने पुराने शिक्षक को नहीं भूलते, जिस तरह उन्होंने अपने कोच के पैर छुए, यह सबसे अच्छा उदाहरण है।’ एक अन्य व्यक्ति ने देखा, “लड़के ने सचमुच अपने बचपन के कोच का सम्मान करने के लिए दस्ताने हटा दिए, आप कैसे प्रेरणा नहीं बन सकते?”
@FPTSakko यूजर ने लिखा कि मैं यकीन से कह सकता हूं कि सर का सीना चौड़ा हो गया होगा जब विराट ने पैर छुआ होगा। @Sabchanga1 यूजर ने लिखा कि पुष्पा झुक गया। एक है भारतीय सभ्यता, एक बार का गुरु हमेशा गुरु ही रहता है। भूलने वाले सब भूल जाते हैं। एक ने यूजर ने लिखा कि इतनी बुलंदियों को छूने के बवजूद जिस तरह विराट भाई अपने गुरु का आधार करते हैं उससे पता चलता है कि वो कितने अच्छे इंसान हैं।
इसे भी पढ़ें – Top Smartphones UNDER 15000 : 15 हजार से कम कीमत वाले Top 5G Smartphones! फीचर्स, स्पेसिफिकेशन जानकर खरीद लोगो