Monday, November 25, 2024
HomeNewsIPL 2023: "जो जसप्रीत बुमराह जैसे यार्कर किंग नहीं कर पाये" ...

IPL 2023: “जो जसप्रीत बुमराह जैसे यार्कर किंग नहीं कर पाये” वो आकाश मढ़वाल ने कर दिखाया, तोड़ा चुटकियों में 13 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2023 Big Update: मुंबई के आकाश मधवाल ने आईपीएल(IPL) ने सनसनी मचा दी है। एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश(Akash Madhwal) ने पांच विकेट लेकर मुंबई को खिताब के एक कदम और नजदीक पहुंचा दिया। मुंबई के आकाश मधवाल ने महज 5 रन देकर 5 झटके लिए। ये IPL प्लेऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

अपना पहला आईपीएल(IPL) सीजन खेल रहे हैं आकाश

आकाश का यह पहला आईपीएल सीजन है। मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jaspreet Bumrah) के बाहर होने के कारण झटका लगा था। जोफ्रा आर्चर कमी भी पूरे आईपीएल में ऑफ रहे। ऐसे में आकाश मढ़वाल(Akash Madhwal) के रूप में एक ऐसे गेंदबाज को मौका मिला, जिसने 24-25 साल की उम्र तक टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेला था। लेकिन जब मौका मिला तो अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को ध्यान खिंचा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: रोहित शर्मा ने अपने मुँह से उगला आग, कहा जो हाल कुणाल पांडया का हुआ है वही हाल हार्दिक का होगा, जानिए इसके पीछे की वजह

तोड़ डाला 13 साल पुराना रिकॉर्ड(Broke 13 years old record)

आकाश(Aakash) ने अपने प्रदर्शन ने सिर्फ एमआई को क्वालिफायर-2 में पहुंचाया वहीं आकाश(Aakash) का नाम आईपीएल के खास रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया। आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ में अभी तक कोई भी गेंदबाज पांच विकेट नहीं ले पाया था।

आकाश ने ये कारनामा कर के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। आकाश(Aakash) से पहले प्लेऑफ/नॉकआउट में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड 13 साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर डग बॉलिंजर ने बनाया था। उन्होंने 13 रन देकर 4विकेट हासिल किये थे।

इसे भी पढ़ें – Neeraj Chopra: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नीरज चोपड़ा का नाम, कोई भारतीय आज तक नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

आईपीएल के प्लेऑफ में बेहतरीन गेंदबाजी से मुंबई को दिलाई जीत

  • 5/5 – आकाश मधवाल (एमआई) बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023
  • 4/13 – डग बोलिंगर (सीएसके) बनाम डेक्कन चार्जर्स, मुंबई (डीवाईपी), 2010 एसएफ
  • 4/14 – जसप्रीत बुमराह (एमआई) बनाम डीसी, दुबई, 2020 Q1
  • 4/14 – धवल कुलकर्णी (GL) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1

आईपीएल के बेस्ट स्पेल

बॉलिंजर ने साल 2010 में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए। आकाश मधवाल(Akash Madhwal) ने IPL का पांचवां बेस्ट स्पेल भी फेंका है। उनसे पहले अनिल कुंबले ने राजस्थान के खिलाफ 2009 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि एडम जम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ एक ही मैच में 6-6 विकेट ले चुके हैं। जोसेफ ने 12, तनवीर ने 14 और जम्पा ने 19 रन देकर इतने विकेट लिए थे।

इसे भी पढ़ें – “iphone जैसा पॉवरफुल कैमरा”, Redmi के इस झक्कास स्मार्टफोन पर पाइये 17,800 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments