Home News IPL 2024 Auction LSG Update : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चली तगड़ी...

IPL 2024 Auction LSG Update : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चली तगड़ी चाल , जानें क्या है टीम की कमजोरी और ताकत

0

IPL 2024 Auction Update : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चली तगड़ी चाल आपको बता दें, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स इस बार नीलामी में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के साथ तेज गेंदबाजों को टारगेट करना चाहेगी। टीम ने देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है।

आईपीएल की दो नई टीमों में से एक लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए भी इस रंगारंग लीग में पहले दो साल शानदार रहा है। टीम शुरुआती दो सीजन में लगातार प्लेऑफ तक का सफर तय करने में कामयाब रही, हालांकि टीम फाइनल में कदम नहीं रख पाई। पिछले सीजन तो कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से टीम का कॉम्बिनेशन भी बिगड़ गया था। इस सीजन एलएसजी की नजरें लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में कदम रखने के साथ खिताब उठाने पर भी होगी। आइए आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के बारे में जानते हैं-

लखनऊ सुपर जाएंट्स द्वारा ट्रेड और रिलीज किए गए खिलाड़ी-

एलएसजी ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था। आवेश खान को ट्रेड कर उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को अपने खेमे में शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने करुण नायर, डेनिल सैम्स, दीपक हुडा, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह और अर्पित गुलेरिया को रिलीज किया।

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले कैसे दिखता है लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्क्वॉड?

केएल राहुल, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़, आयुष बदोनी, करण शर्मा, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह चरक, मोहसिन खान

आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स का पर्स और स्लॉट

आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास 13.15 करोड़ रुपए का पर्स है, वहीं वह इस ऑक्शन में उनके पास 2 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 6 स्लॉट हैं।

क्या है लखनऊ सुपर जाएंट्स की कमजोरी और ताकत?

लखनऊ सुपर जाएंट्स की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान केएल राहुल हैं। राहुल की अगुवाई में टीम लगातार दो सीजन प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि पिछले सीजन चोट के चलते कप्तान टीम को पूरी सेवाएं नहीं दे पाए, मगर इस साल वह टीम को खिताब तक जरूर पहुंचाना चाहेंगे।

पिछले सीजन में एलएसजी की कमजोरी उनके मिडिल ऑर्डर में दिखी है। टीम के पास नंबर-3 चार पर बैटिंग करने के लिए अच्छे बल्लेबाज नहीं है, वहीं बॉलिंग में भी टीम थोड़ी कमजोर नजर आती है।

किन खिलाड़ियों पर लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2024 ऑक्शन में करना चाहिए टारगेट?

लखनऊ सुपर जाएंट्स ऑक्शन में पैट कमिंस के साथ जेसन होल्डर, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर जैसे बॉलर्स को टारगेट कर सकती हैं। वहीं बैटिंग यूनिट मजबूत करने लिए टीम ट्रेविस हेड, डेरेल मिशेल जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

 Read Also: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला Samsung 5G स्मार्टफोन मात्र 9,990 रुपये में वो भी Flipkart पर, ये है आखिरी डेट

Exit mobile version