IPL 2024: गुजरात टाइटंस (GT) के खूंखार खिलाड़ी ने अचानक लिया सन्यास आपको बता दें, गुजरात टाइटंस के बड़े खिलाड़ी ने अपने फैंस को करारा झटका दिया है। खिलाड़ी ने आईपीएल 2024(IPL 2024) से पहले अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ने सिर्फ 36 साल की उम्र में संन्यास लेकर अपने फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।
IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ने अचानक अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया। इससे खिलाड़ी के करोड़ों फैंस को करारा झटका लगा है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि आईपीएल(IPL) से ठीक पहले विस्फोटक बल्लेबाज संन्यास का ऐलान कर देगा। खिलाड़ी ने सिर्फ 36 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान क्यों किया, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। लेकिन यह फैसला चौंकाने वाला है। हालांकि खिलाड़ी ने यह भी साफ कर दिया है कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे। खिलाड़ी आईपीएल के अलावा व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना भी जारी रखेंगे।
Four-time Shield winner, former Victorian skipper and Australian Test Cricketer No. 428.
Congratulations to Matthew Wade on an outstanding red-ball career for Victoria, Tasmania and Australia 👏 pic.twitter.com/NuwFMbqNVw
— Victorian Cricket Team (@VicStateCricket) March 15, 2024
‘आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे’
आईपीएल 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस(GT) के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे डोमेस्टिक टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के फाइनल मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। खिलाड़ी ने हाल में ही ऐलान किया था कि उन्हें अपनी डोमेस्टिक टीम के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेलना है, इस कारण से वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। अब खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास से फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया।
Matthew Wade on announcing his retirement from first-class cricket#SheffieldShield pic.twitter.com/DZ75Ft5nMr
— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) March 15, 2024
खिलाड़ी ने सपोर्टर्स को किया धन्यवाद
पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला फाइनल मैच खिलाड़ी के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आखिरी मैच होने वाला है। आपको बता दें कि मैथ्यू वेड ने विक्टोरिया के लिए खेलते हुए कुल 4 बार खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें से 2 बार खुद वेड ही कप्तान थे। वेड ने संन्यास लेते हुए उन तमाम लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में वेड का साथ दिया था। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार, अपनी पत्नी जूलिया और बच्चों विंटर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए खूब आनंद लिया है।
🚨Matthew Wade is all set to miss Gujarat Titans’ opening game of IPL 2024 after prioritising the Sheffield Shield final.
🚨Tasmania are in pole position to host the final between March 21-25 this year whereas Titans’ first game of the season is set to be played on March 24… pic.twitter.com/rDMEW4mmlF
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 8, 2024
हालांकि मैथ्यू वेड ने अपने फैंस को खुशखबरी भी दिया है। उन्होंने कहा कि मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। इससे साफ है कि खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भले ही संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलते रहेंगे। इसके अलावा वह टी20 विश्व कप में भी टीम के हिस्सा हो सकते हैं।