Home Sports IPL 2024 GT vs KKR : बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस...

IPL 2024 GT vs KKR : बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, ये टीमें बनी प्लेऑफ का हिस्सा

0
IPL 2024 GT vs KKR : बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, ये टीमें बनी प्लेऑफ का हिस्सा

GT vs KKR match: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को होने वाला आईपीएल का 63वां मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। यह मैच रद्द होने के साथ ही गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से बाहर हो गई है। ये गुजरात टाइटंस के लिए बहुत बड़ा झटका है।

आईपीएल का 63वां मैच बारिश के चलते रद्द

GT vs KKR: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को होने वाला आईपीएल का 63वां मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। इसी के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से बाहर हो गई है। लगातार हो रही बारिश और आंधी के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। केकेआर पहले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बारिश के कारण मैच रद्द होने से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा दिया गया। मैच के रद्द होने से गुजरात के लिए प्लेऑफ्स के दरवाजे बंद हो गये है।

बाकी टीमों के लिए मौके

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को भी फायदा मिल सकता है। राजस्थान की टीम को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है। ऐसा तभी होगा जब पंजाब और केकेआर के खिलाफ टीम अपने मुकाबले जीत लेती है। तब उसके 20 अंक हो जायेंगे। वहीं हैदराबाद को भी फायदा मिलेगा और टीम 14 अंक पर पहुंच जाएगी।

नहीं रंग लाई कोशिश

आज दिन से अहमदाबाद में मौमस खराब था। पहले सात बजे होने वाला टॉस खराब मौसम के चलते टल गया। इसके बाद मैदान पर कभी ऐसे हालात नहीं बन सके कि खिलाड़ी मैदान पर पहुंच पाते। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहा। इस बीच खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी आसमान की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते रहे। लेकिन मौसम मेहरबान नहीं हुआ। अंत में ग्राउंड्समेन ने काफी कोशिश के बाद मैदान को सुखाया। एक वक्त के लिए लगा कि शायद पांच-पांच ओवर का मैच हो जाएगा। लेकिन बूंदाबांदी बंद नहीं हुई। आखिर मैच रेफरी की मौजूदगी में दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया और एक-एक अंक बांट लिया।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version