टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी और इसमें ज्यादा वक्त शेष नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन अप्रैल माह के अंत में किया जाएगा, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई चयन समिति के लिए भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का फॉर्म चिंता का विषय है। पांड्या आईपीएल 2024 में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने बल्ले और गेंद से पहले 6 लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सीएसके के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में जिस तरह से 26 रन लुटाए उससे उनकी बॉलिंग पर और सवाल खड़े हो गए।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मोर्चे पर फेल हो रहे हैं हार्दिक
हार्दिक ने जिस तरह का प्रदर्शन अब तक किया है उसके बाद सवाल ये उठ रहे हैं कि अगर उनका ऐसा ही खराब फॉर्म आगे भी रहा तो क्या वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे। हालांकि भारतीय सेलेक्टर्स इस बात से जरूर खुश होंगे कि शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या का विकल्प बन सकते हैं जो इस सीजन में अपनी टीम सीएसके के लिए दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक अपनी टीम मुंबई के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट अब तक 145.56 का रहा है, लेकिन ये सिर्फ आरसीबी के खिलाफ उनकी पारी की वजह से है। अन्य पारियों को देखें तो उनसे साफ तौर पर बेहद साधारण नजर आए। उन्होंने अब तक जो 6 मैच खेले हैं उसमें उन्होंने गुजरात के खिलाफ 11 रन, हैदराबाद के खिलाफ 24 रन, राजस्थान के खिलाफ 34 रन, दिल्ली के खिलाफ 39 रन, आरसीबी के खिलाफ 21 रन तो वहीं सीएसके के खिलाफ 2 रन की पारी खेली है।
हैदराबाद के खिलाफ ही अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा
हार्दिक पांड्या इस लीग में खेले अब तक के 6 मैचों में सिर्फ हैदराबाद के खिलाफ ही अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा किया था। उन्होंने राजस्थान और दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी ही नहीं की थी और वो काफी कम गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक ने पिछले 6 मैचों में 66 गेंदें फेंकी हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले हैं और उन्होंने 12.00 की स्ट्राइक रेट से रन दिए हैं। सीएसके के खिलाफ उनकी गेंदों पर धोनी ने जिस तरह से हैट्रिक छक्का लगाया वो उन्हें लंबे समय तक परेशान करती रहेगी। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया।
इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पांड्या बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उनके रहने से टीम को गजब का संतुलन मिलता है, लेकिन उनका खराब फॉर्म भारत के लिए बड़ी समस्या है। भारत को टीम के संतुलन के लिए तीसरे सीमर के रूप में हार्दिक पांड्या पर निर्भर रहना होगा, लेकिन उनका गेंदबाजी ना करना बड़ी चिंता है। मोहम्मद शमी का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना तय है ऐसे में हार्दिक ही जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज होंगे। अगर रोहित शर्मा चार ओवर फेंकने के लिए हार्दिक पर भरोसा नहीं कर सकते तो ये एक बड़ी समस्या होने वाली है। हालांकि हार्दिक को अभी 8 लीग मैच और खेलने हैं और उन्हें इस दौरान खुद को साबित करने का मौका है। अगर वो खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो उनका टिकट वर्ल्ड कप के लिए कहीं कट ना जाए।
- Apple जल्द ही लांच करने वाला है सबसे सस्ता iPhone, मिलेंगे भरपूर फीचर्स, जानिए लॉन्च डेट
- RBI New Guideline: बड़ी खबर! RBI ने बदला लोन लेने का नियम, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम
- WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे करें रिकवर? चेक कम्पलीट प्रोसेस