Friday, November 22, 2024
HomeNewsIPL 2024 Orange Cap: हेनरिक क्‍लासेन की बल्लेबाजी फ्लॉप, ऑरेंज कैप से...

IPL 2024 Orange Cap: हेनरिक क्‍लासेन की बल्लेबाजी फ्लॉप, ऑरेंज कैप से कोसो दूर, कोहली अभी भी “ऑरेंज कैप के किंग”

IPL 2024 Orange Cap: हेनरिक क्‍लासेन की बल्लेबाजी फ्लॉप, ऑरेंज कैप से कोसो दूर, कोहली अभी भी “ऑरेंज कैप के किंग” बता दें, विराट कोहली को छोड़कर आईपीएल 2024 में अभी तक कोई और बल्‍लेबाज 200 तक भी नहीं पहुंच पाया है. कोहली ऑरेंज कैप की रेस में नंबर एक पर बरकरार है. आज भी कोहली ऑरेंज कैप के किंग हैं।

हेनरिक क्‍लासेन की बल्लेबाजी फ्लॉप

IPL 2024 Orange Cap
IPL 2024 Orange Cap

सनराइजर्स हैदराबाद के स्‍टार खिलाड़ी हेनरिक क्‍लासेन का बल्‍ला पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में नहीं चल पाया. इसके बावजूद वो ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर मौजूद विराट कोहली के नजदीक पहुंच गए. क्‍लासेन ने पंजाब के खिलाफ महज 9 रन बनाए. इस नौ रन की पारी के दम पर उन्‍होंने ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगा ली और वो 7वें से सीधे तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए.

क्‍लासेन के लिए कोहली के बराबर पहुंचना आसान नहीं होगा

इस रेस में कोहली नंबर वन पर बने हुए हैं. वहीं अब क्‍लासेन उनके काफी करीब पहुंच गए हैं, मगर क्‍लासेन के लिए कोहली के बराबर पहुंचना आसान नहीं होगा. कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनका और क्‍लासेन के बीच रनों का अंतर भी काफी है. जहां कोहली के नाम 5 मैचों में 316 रन है. वहीं क्‍लासेन के नाम 5 मैचों में 186 रन हो गए हैं.

क्‍लासेन के लिए कोहली के बराबर पहुंचना आसान नहीं होगा
क्‍लासेन के लिए कोहली के बराबर पहुंचना आसान नहीं होगा

Virat Kohli (RCB): विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 316 रन हैं, जिसमें एक सेंचुरी और दो फिफ्टी शामिल है. उनके बल्‍ले से अभी तक 29 चौके और 12 छक्‍के निकल चुके हैं.

B Sai Sudharsan (GT): गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 5 मैचों में 191 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में कोहली के बाद दूसरे स्‍थान पर हैं.

Heinrich Klaasen (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के हेनसिक क्‍लासेन 7वें से तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं; 5 मैचों में उनके नाम 186 रन है, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.

Riyan Parag (RR): राजस्‍थान रॉयल्‍स के स्‍टार बल्‍लेबाज रियान पराग इस रेस में चौथे नंबर हैं. 4 मैचों में उनके नाम 185 रन है, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.

Shubman Gill (GT): गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर हैं. 5 मैचों में उनके नाम 183 रन है, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments