IPL 2024 Playoff Scenario : आईपीएल 2024 प्लेऑफ से कुछ ही कदम दूर है. कुछ टीमें जीत के रथ पर सवार होकर प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहीं हैं तो कुछ हार के पहाड़ में दबी हैं. लगातार हार झेलने वाली टीमों में आरसीबी का भी नाम है. लेकिन अभी भी टीम के पास प्लेऑफ का टिकट काटने का शानदार मौका है.
Playoff Scenario IPL 2024: आईपीएल 2024 प्लेऑफ से कुछ ही कदम दूर है. कुछ टीमें जीत के रथ पर सवार होकर प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहीं हैं तो कुछ हार के पहाड़ में दबी हैं. लगातार हार झेलने वाली टीमों में आरसीबी का भी नाम है. हाल ही में केकेआर के खिलाफ रोमांचक मैच में हार 1 रन से आरसीबी को करारी शिकस्त मिली. जिसके बाद आरसीबी के फैंस काफी निराश हैं कि प्लेऑफ टीम का पत्ता कट चका है. लेकिन आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की अभी भी उम्मीदें जिंदा हैं.
RCB को मिली 7 हार
आरसीबी की टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम महज 1 जीत दर्ज कर ने में कामयाब हो पाई है. आरसीबी हार का सिक्सर लगा चुकी है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी सबसे नीचे है और टीम के पास महज 2 प्वाइंट्स हैं. इतनी बुरी हालत के बावजूद आखिर कैसे आरसीबी की उम्मीदें प्लेऑफ के लिए जिंदा हैं. आरसीबी ही नहीं, आईपीएल 2024 में मुंबई की भी बुरी हालत है लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ का टिकट काट सकती है.
करो या मरो की स्थिति
आरसीबी की टीम 8 मैच खेल चुकी है और अभी टीम के पास 6 मुकाबले हैं. आरसीबी इन सभी मुकाबलों को जीतने के बाद भी दूसरी टीमों पर निर्भर रह सकती है. यदि रन रेट को ध्यान में रखते हुए आरसीबी सभी मुकाबले जीतती है तो टीम की प्लेऑफ में जगह बन सकीत है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम के पास 14 अंक होने चाहिए. आरसीबी के पास अभी 2 अंक मौजूद हैं और 6 मैच जीतने के बाद टीम के पास 14 अंक हो सकते हैं. लेकिन टीम को रन रेट पर खास ध्यान देना होगा. ऐसे में आरसीबी के लिए हर मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा.
मुंबई भी है दावेदार
आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम भी फिसड्डी साबित होती नजर आई. 8 मुकाबलों में 5 बार की चैंपियन टीम को महज 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. आने वाले 6 मुकाबले यदि मुंबई की टीम जीतती है तो प्लेऑफ का टिकट इस टीम को मिल सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों टीमों पर किस्मत मेहरबान होती है या नहीं.
इसे भी पढ़ें –
- Bank FD interest rate: ये बैंक12 महीने की FD पर दे रहे हैं 8.75% ब्याज, यहां देखें डिटेल
- Apple iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर 29,499 रुपये में खरीदें , फटाफट चेक करें डिटेल्स
- Sachin Tendulkar’s birthday: वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स ने मास्टर ब्लास्टर को बल्लेबाजी का ‘भगवान’ क्यों कहा था, देखें पूरी रिपोर्ट