Home Sports IPL 2024 : आईपीएल में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहें है ये...

IPL 2024 : आईपीएल में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहें है ये खतरनाक बल्लेबाज, लेकिन वर्ल्ड कप से कटा पत्ता

0
IPL 2024 : आईपीएल में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहें है ये खतरनाक बल्लेबाज, लेकिन वर्ल्ड कप से कटा पत्ता

IPL 2024 का रोमांच अपने चरम पर है और मैदान पर एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में रनों और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर रहे हैं. एक नजर डालते हैं उन 4 बल्लेबाजों पर जो इस साल IPL 2024 में रनों की बारिश कर रहे हैं.लेकिन दुःख की बात ये है कि वर्ल्ड इन्हे वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।

1. ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक आईपीएल 2024 सीजन में सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है और उनसे ऑरेंज कैप छीन ली है. IPL 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 10 मैचों में 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ का बेस्ट स्कोर नाबाद 108 रन रहा.

2. साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन IPL 2024 में अपने बल्ले से गदर मचा रहे हैं. IPL 2024 में साई सुदर्शन ने अभी तक 10 मैचों में 46.44 की औसत से 418 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा. IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर काबिज हैं.

3. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2024 में केएल राहुल ने अभी तक 10 मैचों में 40.60 की औसत से 406 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 82 रन रहा. IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल चौथे नंबर पर काबिज हैं.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version