IPL 2025 Captains List Released : आईपीएल कब शुरू होगा और इस साल कौन किस टीम का कप्तान, बता दें, आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है. उनके नेतृत्व में टीम के ऊपर खिताब बचाने की जिम्मेदारी है. पिछले सीजन में टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. उसने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. आईपीएल में अब तक 10 में से 9 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. हम आपको यहां सभी कप्तानों के बारे में बारे में बता रहे हैं.
चेन्नई टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी
पांच बार आईपीएल जीतने वाली टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी. वह पिछले सीजन में टीम के कप्तान बने थे. गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद कप्तानी सौंपी गई थी. धोनी ने 2023 में टीम को चैंपियन बनाने के बाद कप्तानी से हटने का फैसला किया था. ऋतुराज की कप्तानी में पिछले सीजन में चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान होंगे रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले फाफ डुप्लेसिस को रिटेन नहीं किया. टीम ने अगले सीजन के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. वह विराट कोहली जैसे दिग्गजों के रहते हुए टीम की कमान संभालेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान होंगे पैट कमिंस
2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की कप्तानी में उतरेगी. कमिंस ने पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि, खिताबी मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस एक बार फिर से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी. हार्दिक को पिछले सीजन में रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया था. इसके बाद फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई. यहां तक कि हार्दिक को वानखेड़े स्टेडियम में भी हूटिंग का सामना करना पड़ा. टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा और पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस आखिरी स्थान पर रहा था.
गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालेंगे शुभमन गिल।
शुभमन गिल एक बार फिर से गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं. पिछले सीजन में वह हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद टीम के कप्तान बने थे. टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था. गिल की कप्तानी में गुजरात आठवें स्थान पर रहा था.
राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान फिर से संजू सैमसन के हांथों में।
2008 में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम फिर से संजू सैमसन की कप्तानी में खेलेगी. सैमसन ने लगातार अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. राजस्थान 2022 में फाइनल तक पहुंचा था. उसके बाद टीम 2023 में पांचवें और 2024 में तीसरे स्थान पर रही थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नए कप्तान होंगे अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आगामी सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया है. रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव है. वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं. डिफेंडिंग चैंपिंयन कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान घोषित किया है. पिछले सीजन में कोलकाता की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी.
लखनऊ टीम के कप्तान होंगे केएल राहुल।
लखनऊ की टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया. उनके जाने के बाद लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. पंत को कप्तानी भी सौंपी गई है. वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे.
पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर।
पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले साल कोलकाता को चैंपियन बनाया था. हालांकि, फ्रेंचाइजी के साथ उनके रिश्ते बाद में कुछ खास नहीं रहे और उन्हें रिटेन नहीं किया गया. पंजाब के कप्तान पिछले सीजन में शिखर धवन थे, लेकिन अब वह संन्यास ले चुके हैं. उनके स्थान पर अय्यर को कमान मिली है. टीम के साथ कोच के तौर पर रिकी पोंटिंग भी जुड़े हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे केएल राहुल या कोई और?
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के जाने के बाद अभी तक नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. पंत अब लखनऊ की टीम में जा चुके हैं. दिल्ली के पास कप्तानी के लिए 3 बड़े ऑप्शन हैं. केएल राहुल, अक्षर पटेल और फाफ डुप्लेसिस में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है.
और पढ़ें –
- Women’s Premier League 2025 से यूपी वॉरियर्स हुआ बाहर, जानिए कौन सी टीम होंगी फाइनल का हिस्सा
- Champions tropy final : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए रोहित शर्मा ने बनाया मास्टरप्लान, मैदान पर उड़ेंगे खिलाड़ियों के होश
- Matt Henry injury update : फाइनल मैच से पहले फिट हुए मैट हेनरी? कोच गैरी स्टीड ने दिया ताजा अपडेट