IPL 2025 CSK vs MI, Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मुबंई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या के बिना उतरना होगा, क्योंकि इस ऑलराउंडर पर 1 मैच का बैन लगा है.
स्लो ओवर रेट के लिए हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम 3 बार स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाई गई. बहरहाल, इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गाज गिरी है. अब हार्दिक पांड्या पर 1 मैच का बैन लगा है.
दरअसल, पिछले सीजन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी, इसलिए वो इस सजा को नहीं भुगत पाए थे. अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बाहर बैठना होगा. लिहाजा, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.
बताते चलें कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, वहीं 18वें सीजन का फाइनल भी 25 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच केकेआर को होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को खेला जाएगा.
साथ ही आईपीएल के 18वें सीजन के मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 के मैच लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे.
और पढ़ें – विराट-रोहित नहीं ये धुरंधर चैंपियंस ट्रॉफी में बनाएगा सबसे ज्यादा रन