IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल की सभी 10 टीमों के रिटेंशन लिस्ट देखकर फैंस काफी हैरान दिखे थे। क्योंकि सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। जिसमें कई टीमों के कप्तान भी शामिल हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी मेगा ऑक्शन से पहले अपने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज कर दिया। जो कई फैंस के लिए हैरान कर देने वाला फैसला था। अब मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजरें ईशान किशन के ऊपर रहने वाली हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की जा रही है जिसके मुताबिक ईशान इस टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं।
क्या KKR के कप्तान बनेंगे ईशान किशन?
आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया। हालांकि केकेआर के इस फैसले से हर कोई हैरान था। क्योंकि अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने पिछले सीजन आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि केकेआर आईपीएल 2025 में किस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान बनाएगी?
Ishan Kishan New Instagram Post he has Wear No 7 Jersey is it indication That he is comming to GT as Gill also wear No 7 Jersey in IPL? As I don’t think CSK will go for Ishan as they are gonna target Pant or KL mostly. #ShubmanGill #Ishankishan #IPLAuction pic.twitter.com/BLrj8srMbu
— JassPreet (@JassPreet96) November 5, 2024
इन टीमों की भी है नजरें
इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस बार मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर छप्पर फाड़ पैसों की बरसात हो सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी ईशान किशन को टारगेट कर सकती है। इन दोनों टीमों को विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है। आईपीएल 2024 के बाद दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था, जिनकी जगह आरसीबी में खाली दिख रही है। तो वहीं केएल राहुल को एलएसजी रिलीज कर चुकी है।
We want to see ishan kishan as a captain !!#ishankishan @IshanWK32@ishankishan51 #IPL
|| Please ishan fan follow us || pic.twitter.com/K8w3dwT2Hc— Ishan kishan parody (@ishan_parody1) November 5, 2024
Read Also:
- IPL 2025: ईशान किशन के पास गोल्डन चांस; बनेंगे इस टीम के कप्तान
- बम्पर डिस्काउंट; 7 हजार में Samsung 5G phone, फीचर्स देखकर तुरंत खरीद लोगे
- Powerful tablet launched in India :दो तगड़े टैबलेट भारत में लॉन्च, पॉवरफुल फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ, चेक डिटेल्स