Home Sports IPL 2025: मुंबई इंडियंस का जलवा! राजस्थान रॉयल्स को हराकर बनाया स्पेशल...

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का जलवा! राजस्थान रॉयल्स को हराकर बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

0
जवानी में ही लड़कियां हो जाती हैं बूढ़ापे का शिकार? आज ही बंद करें ये आदतें

Mumbai Indians IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने जलवा दिखाना शरू कर दिया है जी हाँ, राजस्थान रॉयल्स को हराकर नया स्पेशल रिकॉर्ड बना दिया है। जी हाँ, स्पेशल रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में एक बार फिर अपना दम दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से मात दी। टीम ने लीग में लगातार छठा मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला नंबर हासिल किया। टीम इसी के साथ आईपीएल का छठा खिताब जीतने की ओर अग्रसर है। इस मैच में जीत दर्ज करते ही मुंबई ने अपने नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड कर लिया है।

इस मैच में टीम एक बार फिर से 200 से ज्यादा रनों के टारगेट का बचाव करने में सफल रही। यह लगातार 17वीं बार है, जब टीम ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है। आईपीएल इतिहास में कोई भी टीम ऐसा करने में सफल नहीं हो सकी है। यह टीम का मजबूत बॉलिंग अटैक को दिखाता है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज हैं।

मुंबई इंडियंस ने किया जबरदस्त कमबैक लगातार जीत

इस सीजन की जब भी बात की जाएगी, तब-तब मुंबई इंडियंस के नाम का जिक्र निश्चित तौर पर किया जाएगा। टीम ने इस सीजन बेहद खराब शुरुआत की थी और पहले पांच में से चार मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीम ने पांच में से चार मैच हारने के बाद लगातार छह मैच जीते हैं और इस दौरान कई मजबूत टीमों को धूल चटाई है। टीम इसी के साथ अब खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी नजर आ रही है, जहां टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी खोई हुई फॉर्म हासिल कर ली है।

जानिए, कैसा रहा मैच का पूरा हाल

रयान रिकेल्टन ने और रोहित की सलामी जोड़ी ने राजस्थान के खिलाफ टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। इस दौरान रोहित ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी और फ्रेंचाइजी के लिए 6,000 रन भी पूरे किए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और देखते-देखते पूरी टीम सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Read Also:

Exit mobile version