Home News IPL 2025 Playoffs : आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी! वापस लौटा विदेशी...

IPL 2025 Playoffs : आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी! वापस लौटा विदेशी खिलाड़ी

0
आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी! वापस लौटा विदेशी खिलाड़ी

IPL 2025 : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीत आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया था। जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर अपने देश लौट गए थे, हालांकि अब आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

17 मई से आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो रहा है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले आरसीबी के लिए एक खुशखबरी आई है। आरसीबी का एक ओर विदेशी खिलाड़ी भारत वापस लौट आया है।

लुंगी एनगिडी टीम बने टीम का हिस्सा।

आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए निलंबित होने के बाद साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी अपने देश लौट गए थे। जिसके बाद फैंस को लग रहा था कि क्या अब ये खिलाड़ी फिर से आरसीबी के साथ जुड़ेगा या नहीं? लेकिन अब लुंगी एनगिडी भारत लौट आए हैं और आरसीबी के साथ भी जुड़ गए हैं। लुंगी एनगिडी के लौटने पर आरसीबी और फैंस ने राहत की सांस ली है। आने वाले मैचों में इस तेज गेंदबाज पर काफी अहम जिम्मेदारी होने वाली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का वापस लौटना काफी मुश्किल माना जा रहा है।

इन 3 खिलाड़ियों का भी मिला RCB को साथ

इसके अलावा आरसीबी के 3 धाकड़ खिलाड़ी ओर आरसीबी के साथ जुड़ने के लिए भारत वापस लौट रहे हैं। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भारत लौट रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टन भी आरसीबी के साथ जुड़ने वाले हैं।

प्लेऑफ में पहुंचने से 1 जीत दूर आरसीबी

आरसीबी ने आईपीएल 2025 में 11 मैच खेल लिए हैं। जिसमें से टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल 16 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। आरसीबी का अगला मैच 17 मई को कोलकाता के साथ होने वाला है। इस मैच को जीतकर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।

Read Also:

Exit mobile version