Premanand Maharaj VIDEO : प्रेमानंद महाराज के सवाल से खुश हुए विराट, जी हाँ, विराट कोहली पिछले कुछ घंटों से बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और चारो तरफ विराट को लेकर तरह-तरह की बातें बनी. कोहली के लिए भी यह आसान फैसला नहीं था. संन्यास के शोर से निकलकर विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ के साथ वृंदावन धाम पहुंच गए. वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया, इस दौरान कोहली और अनुष्का के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से 12 मई को लिया था संन्यास।
कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने शानदार 14 साल के टेस्ट करियर का अंत किया. टेस्ट करियर में उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और अनुष्का वृंदावन गए हैं. इससे पहले जनवरी में दोनों और उनके बच्चे प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
Virat Kohli & Anushka Sharma से पूज्य महाराज जी की क्या वार्तालाप हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/7IWWjIfJHB
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 13, 2025
प्रेमानंद महाराज ने पूछा सवाल?
प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का के पहुंचते ही पूछा ‘प्रसन्न हो..’ जवाब में विराट ने कहा, ‘जी हां मैं ठीक हूं.’ विराट का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां विराट के संन्यास की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
विराट पिछले कुछ सालों से भगवान की भक्ति में लीन नजर आए हैं. सा 2023 में, दंपति ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया था. इससे पहले, दोनों ने उत्तराखंड में नीम करोली बाबा आश्रम, कैंची धाम की आध्यात्मिक यात्रा की.
क्यों विराट के संन्यास पर उठ रहे सवाल?
विराट कोहली ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके रणजी कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि वह इंग्लैंड जाने की तैयारी में थे. लेकिन अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. कोहली का संन्यास के आगे सवालिया निशान लगा हुआ है. 7 मई को रोहित शर्मा ने बिना किसी हाई नोट पर महज इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
Read Also:
- क्या वर्ल्ड कप 2027 में नहीं खेल पाएंगे रोहित-कोहली? दिग्गज के बयान ने बढ़ायी क्रिकेट फंस की टेंशन
- iPhone New fetures: iPhone का नया फीचर्स, दिमाग से सबकुछ कंट्रोल
- 5 main causes of stomach cancer : पेट में कैंसर के 5 मुख्य कारण, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय