IPL Final GT vs IPL Final GT vs CSK: CSK गुजरात के गेंदबाजी कोच आशिष नेहरा(Ashish Nehra) जी को लेकर फैन्स सोशल मीडिया(fans social media) पर मोर्चा निकाले हुए हैं. दरअसल, कुछ फैन्स का मानना है कि नेहरा जी को आखिरी दो गेंद से पहले गेंदबाज को अपना मैसेज पहुंचाकर दबाव में नहीं डालना चाहिए था.
IPL Final GT vs CSK: सीएसके (CSK) की टीम के बल्लेबाज जडेजा (Jadeja) ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. बता दें कि गुजरात की ओर से आखिरी ओवर मोहित शर्मा (Mohit Sharma) कर रहे थे. मोहित ने 15वें ओवर की 4 गेंद ऐसी फेंकी थी जिसपर केवल 3 रन ही बन पाए थे.
ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखें टीम लिस्ट
ऐसा लग रहा था कि गुजरात मैच जीत जाएगी. लेकिन आखिरी दो गेंद से पहले मैच को थोड़े देर के लिए रोका गया. उस समय खिलाड़ी पानी पी रहे थे, उसी दौरान टीम के गेंदबाजी कोच आशिष नेहरा (Ashish Nehra) ने जयंत यादव को गेंदबाज मोहित शर्मा(Mohit Sharma) के पास भेजा.
दरअसल, नेहरा जी ने गेंदबाज को आखिरी 2 गेंद करने से पहले टिप्स दिए थे. इसी सलाह को अतिरिक्त खिलाड़ी जयंत यादव मैसेज के तौर पर मोहित को पानी पिलाने के बहाने मैदान पर देने आए थे.
लेकिन यहां नेहरा जी की सलाह उलटा पड़ गई और दो गेंद पर जडेजा ने 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. ऐसे में सोशल मीडिया पर गुजरात के फैन्स नेहरा जी से खफा है, लोगों का मानना है कि, जब मोहित सही लय में गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्हें आखिरी दो गेंद करने से पहले क्यों रोका गया और उन्हें सलाह क्यों दी गई.
IPL FINAL जीतने के बाद MS DHONI ने रिटायर को लेकर कही चौकाने वाले, जानकर फैंस के उड़ें होश
कई फैन्स का मानना है कि यदि नेहरा जी अपना ज्ञान मोहित को उस समय नहीं देते तो शायद गेंदबाज की एकाग्रता भंग नहीं होती और सही लेंथ के साथ गेंद फेंककर जडेजा को रोक सकते थे. लेकिन ऐसा हो न सका.
Moral of the story : Don't give too much advise#IPL2023Finals #CSKvsGT#Nehra pic.twitter.com/rtolvSxOqH
— Vijay Chaure (@Vijj_14) May 30, 2023
वैसे, किस्मत में जो लिखा था वही हुआ. जडेजा ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर फाइन लेग की ओर चौंका जमाकर सीएसके को 5 विकेट से जीत दिला दी. यह पांचवीं बार है जब चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है.
It was all going fine untill this nehra came up with some tips. Thank you nehraajii 💛💛💛 pic.twitter.com/OU1NIrh8hF
— CSK 🦁 Cruger ⚡ (@Coollcat__) May 30, 2023
इसे भी पढ़ें – Rohit Sharma की कप्तानी में खत्म हो गया इस खूंखार खिलाड़ी का करियर, टीम इंडिया का हथियार था ये खिलाड़ी