iQOO Z10, iQOO Z10x launched: आईक्यू ज़ेड10 और आईक्यू ज़ेड10 एक्स स्मार्टफोन को आज (11 अप्रैल 2025) को भारत में लॉन्च कर दिया गया। iQOO Z10 और iQOO Z10x कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं। नए आईक्यू ज़ेड10 में 7300mAh बड़ी बैटरी जबकि आईक्यू ज़ेड10एक्स में 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है। iQOO के ये दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आते हैं। इन लेटेस्ट हैंडसेट में 50MP डुअल रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट आईक्यू ज़ेड 10 और आईक्यू ज़ेड10एक्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…
iQOO Z10, iQOO Z10x Price
आईक्यू ज़ेड10 स्मार्टफोन के 8GB रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये व 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 25,999 रुपये है। फोन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ हैंडसेट को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।
iQOO Z10x के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। हैंडसेट को अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम कलर में खरीदने का मौका है। बैंक ऑफर्स के साथ फोन की प्रभावी कीमत 12,499 रुपये रह जाती है।
iQOO Z10 Specifications
आईक्यू ज़ेड10 स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 387ppi है। डिस्प्ले 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑफर करता है। नए आईक्यू स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z10 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
iQOO Z10 को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163×76.40×7.93mm और वजन 199 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो iQOO Z10 में 5G, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड ब्लास्टर भी है। हैंडसेट में IP65 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।
iQOO Z10x Specifications
आईक्यू ज़ेड10एक्स फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.7 इंच (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
कैमरे की बात करें तो iQOO Z10x स्मार्टफोन में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर भी है। यह स्मार्टफोन iQOO Z10 की तरह 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
iQOO Z10x को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.70×76.30×8.0mm और वजन 204 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी दी गई है। किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP-64 रेटिंग मिलती है यानी यह फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।
Read Also:
- 5600mAh पॉवरफुल बैटरी के साथ Vivo ने भारत में फिर मचाया तूफान, हाई क्वालिटी कैमरा के साथ लग्जरी डिजाइन, जानिए कीमत
- OPPO F29 Review : मात्र 24 हजार रुपये में सबसे तगड़ा फोन? जानिए खासियत
- Vivo V50e launched in India : पावरफुल बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लांच हुआ Vivo का न्यू लुक फोन