256GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ IQoo का DSLR कैमरा वाला धाँसू फोन लॉन्च हो चुका है आप इस फोन को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में। IQoo कम्पनी ने अपने नियो सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन IQoo Neo 9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है और यह फोन तीन वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है।
IQoo का यह फोन दो कलर ऑप्शन Fiery Red और Conqueror Black में उपलब्ध होगा, जिसका डायमेंशन 163.53 × 75.68 × 8.34 है और वजन 190.00 ग्राम है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर कार्य करेगा।
तो आइए अब इस लेख में IQoo Neo 9 Pro फोन के सभी विवरण के बारे में जानते हैं, जिसमें आप प्राइस के बारे में भी जान सकते हैं।
IQoo Neo 9 Pro Smartphone Features And Specification
IQoo Neo 9 Pro Camera – IQoo Neo 9 Pro फोन को 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ लांच किया गया है, जिसमें कंपनी ने 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
IQoo Neo 9 Pro Display – IQoo कम्पनी ने 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1260 ×2800 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है, जो 452 पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।
IQoo Neo 9 Pro RAM And ROM – यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम में आता है, जिसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी तथा 256 जीबी है।
Read Also: इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी मैच से पहले आया बड़ा अपडेट
IQoo Neo 9 Pro Processor – IQoo कम्पनी का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मॉडल पर काम करेगा, जिसमें Adreno 740 ग्राफिक्स भी दिया गया है।
IQoo Neo 9 Pro Battery – इस स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट चार्जिंग पावर के साथ आती है।
IQoo Neo 9 Pro Smartphone Price
IQoo Neo 9 Pro मोबाइल फोन को 22 फरवरी 2024 को लांच किया गया है और इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB रोम वाले फोन की कीमत 41,999 रुपए है तथा 12GB रैम और 256GB रोम वाले फोन की कीमत 44,999 रुपए है।