Home News आज नहीं 27 दिसंबर को लॉन्च होगा 120W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला...

आज नहीं 27 दिसंबर को लॉन्च होगा 120W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला iQOO का जबरदस्त स्मार्टफोन

0
आज नहीं 27 दिसंबर को लॉन्च होगा 120W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला

iQOO Neo 9 सीरीज : आज नहीं 27 दिसंबर को लॉन्च होगा 120W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला धाँसू स्मार्टफोन आपकी जानकारी के लिए बता दें , iQOO आजकल अपनी iQOO Neo 9 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Neo 9 और Neo 9 Pro आएंगे।

फोन्स की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच एक चाइनीज टिपस्टर ने इस सीरीज की लॉन्च डेट को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार आइकू 9 सीरीज 27 दिसंबर को मार्केट में एंट्री करेंगे। कंपनी के ये फोन सबसे पहले चीन में आएंगे। वहीं, इसका ग्लोबल लॉन्च अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। लीक की मानें तो कंपनी इस सीरीज के बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और प्रो वेरिएंट में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट देने वाली है।

नियो 9 प्रो के फीचर्स लीक

लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन में 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K फ्लैट OLED पैनल ऑफर करने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें आपको 2160Hz की PWM डिमिंग भी मिलेगी। यह फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए फोन में धांसू कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 लेंस

इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 लेंस मिलेगा। यह प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस भी दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 4 पर काम करता है।

 Read Also: हार्दिक के अलावां ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर तगड़ा दावं खेलगी मुंबई इंडियंस

Exit mobile version