iQOO इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाला है। कंपनी की इस अपकमिंग सीरीज का नाम iQOO Z9s है। आइकू इंडिया के सीईओ Nipun Marya ने इस सीरीज के लॉन्च को अपने X अकाउंट से पोस्ट करके टीज भी किया। मार्या इस सीरीज के फोन को फुली लोडेड बता रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फोन पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहद स्मूद बनाएगा। पोस्टर में जिस फोन को दिखाया गया है वह बॉक्सी डिजाइन वाला लग रहा है। इसका बैक पैनल ग्लॉसी है।
फोन का कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल में ऊपर राइट साइड में मौजूद है। टीजर के अनुसार कंपनी इस फोन में रिंग लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। यह डिजाइन कुछ महीनों पहले भारत में लॉन्च हुए iQOO Z9x से काफी हद तक मेल खाता है। फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। फोन अगले महीने लॉन्च होगा। फिलहाल आइए जानते हैं इस लाइनअप के सबसे पावरफुल फोन यानी आइकू Z9 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
The wait is over! Brace yourself for a fully loaded ‘Z’ vibe. #FullyLoadedForTheMegaTaskers #iQOOZ9sSeries pic.twitter.com/sPOolGM3N8
— Nipun Marya (@nipunmarya) July 22, 2024
आइकू Z9 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
- कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है।
- यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1800 निट्स का है।
- फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mali G610 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।
- फोन में दिया गया मेन कैमरा OIS और EIS को सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है।
- यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
Read Also:
- “मैं नर्वस नहीं था”, अक्षर पटेल ने वर्ल्ड कप में फाइनल की बल्लेबाजी का रहस्य खोला
- Old Pension Scheme दोबारा लागू होने पर संसद से आया बड़ा अपडेट, जानिए सरकार का जवाब
- माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी कहा- “जो रूट टेस्ट क्रिकेट में तोड़ंगे क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड