IRCTC Tour Package: अगर शिरडी साईं बाबा के साथ 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आईआरसीटीसी के किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.
IRCTC Tour Package: बिहार के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने शिरडी साईं बाबा के साथ 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा.
इस सफर की शुरुआत 24 अगस्त, 2024 को बिहार के बेतिया से होगी और 3 सितंबर, 2024 को वापस बेतिया लौटेगी. यात्री बेतिया रेलवे स्टेशन के अलावा सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
Get ready for the awe-inspiring spectacles of the sacred Jyotirlingas and Shirdi Dham with the IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train.
Book your spot here 👉https://t.co/VoLjE82HQJ#DekhoApnaDesh #IndiaTourism #DivineJourney #SpiritualTour #HolyPilgrimage #PilgrimageTour pic.twitter.com/pCXlE5XEXV
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) July 12, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Bharat Gaurav Shirdi & Jyotirlinga Yatra Ex Bettiah (EZBG17)
टूर की अवधि- 11 दिन/10 रात
ट्रैवलिंग मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
प्रस्थान की तारीख- 24 अगस्त, 2024
सीटों की संख्या- 780 (स्लीपर में 660 और थर्ड एसी में 120)
इन जगहों पर घूमाया जाएगा-
उज्जैन: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
द्वारिका: द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
शिरडी: साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर
नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
कितना होगा किराया?
अगर इकोनॉमी कैटेगरी में सफर करते हैं तो आपको 20,899 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी पैकेज लेते हैं तो 35,795 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा.
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज-
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZBG17
इसे भी पढ़े-
- Cash Deposit Rules: बैंक में अकाउंट कितना पैसा जमा रख सकते हैं, क्या है नियम
- Jio Best Value Plan : Jio के 48 करोड़ यूजर्स के लिए खुशखबरी; 189 और 479 वाले प्लान्स पर 84 दिन की वैलिडिटी और तगड़े बेनिफिट्स
- Income Tax Notice: इन 5 ट्रांजेक्शन पर चील की नजर रखता है Income Tax विभाग, तुरंत आएगा इनकम टैक्स का नोटिस, चेक डिटेल्स