ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। सेमी फाइनल के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं चौथी टीम के लिए तीन टीमों के बीच भिड़ंत जारी है। इसी टीम से रोहित एंड कंपनी का सेमी फाइनल में मुकाबला होगा। मौजूदा समय में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान के लिए तगड़ी दावेदार नजर आ रही है।
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपना विचार साझा किया है। वह सेमी फाइनल में चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को देखना चाहते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना 50% से भी अधिक है। उनकी एकमात्र समस्या बारिश है। बारिश ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान की पहले भी मदद की है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या बैंगलोर में भी बारिश उनकी मदद करती है।’
Three teams vying for one spot 👀#CWC23 semi-final scenarios for each team 👇https://t.co/wFxCrHa1Fk
— ICC (@ICC) November 9, 2023
पठान ने न्यूजीलैंड को दी अहम सुझाव:
वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की भिड़ंत नौ नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ है। यह मुकाबला कीवी टीम के लिए बेहद अहम है। मैच से पूर्व भारतीय पूर्व ऑलराउंडर ने कीवी टीम को अहम सुझाव दिया है। उनका मानना है इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव करना चाहिए। यहां लक्ष्य को चेज करना आसान होता है।
पठान ने कहा, ‘मेरे हिसाब से टॉस न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम होने वाला है। क्योंकि इस मैदान में लक्ष्य का पीछा करना हेमशा बेहतर रहा है। इसके कई फैक्टर हैं। इसके बावजूद मैं फिर कहना चाहूंगा, सभी कठिनाइयों के बाद भी सेमी फाइनल की चौथी टीम न्यूजीलैंड बनेगी।’
Read Also: IND Vs NED: नीदरलैंड टीम को लगा तगड़ा झटका मैच से पहले बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी