Sunday, November 24, 2024
HomeTec/Autoकहीं आपका iPhone डुप्लीकेट तो नहीं? यहाँ ऐसे करें चेक; नकली...

कहीं आपका iPhone डुप्लीकेट तो नहीं? यहाँ ऐसे करें चेक; नकली होने पर इस तरह कर सकते है चेंज

असली या नकली आईफोन में अंतर कर पाना मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि यह असली है या नकली…

इसे भी पड़े – Flipkart Big offer : आधे से कम दाम में खरीदें iPhone 11 और ये Smartphones! यहाँ चेक करें डिटेल

Apple iPhones का अच्छा-खासा क्रेज है. iPhone की ऐसी दीवानगी को देखते हुए जालसाज भी एक्टिव हो जाते हैं और उसका फायदा उठाते हैं. हर कोई चाहता है कि महंगा iPhone कैसे भी सस्ते में मिल जाए. जालसाज इस चीज को ध्यान में रखकर ऑनलाइन कम कीमत वाला iPhone का विज्ञापन निकालते हैं. ऑनलाइन ऑर्डर और पेमेंट करने के बाद जैसे ही घर पहुंचता है तो वो नकली निकलता है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. असली या नकली आईफोन में अंतर कर पाना मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि यह असली है या नकली… आधे से कम दाम में यहाँ मिलता है iphone11

इसे भी पड़े – Flipkart Big offer : आधे से भी कम दाम में अब आप खरीद पाएंगे iPhone 11 और ये Smartphones! डिटेल चेक करें

IMEI नंबर ऐसे चेक करें

सभी फोन्स में IMEI नंबर होता है. इसी तरह iPhone में भी IMEI नंबर होता है. यह पता लगाने का सबसे आसान तरीका है कि फोन असली है या नकली. IMEI नंबर सर्च करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और जनरल सेटिंग्स में क्लिक करें. अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे की तरफ जाएं. अगर वहां IMEI नंबर नहीं है तो समझ जाइए कि आपका फोन नकली है.

इसे भी पड़े – OPPO खूबसूरत 5G Smartphone की सेल का हुआ आगाज़ ! इतनी कम कीमत में , यहाँ जाने सबकुछ

Operating System को ऐसे करें चेक

स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, लेकिन iPhone iOS पर काम करते हैं. कई मामलों में iOS एंड्रॉइड से बिल्कुल अलग है. कई नकली आईफोन दिखने में तो आईफोन की तरह होते हैं, लेकिन अंदर एंड्रॉइड सिस्टम मिलता है. चेक करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और सॉफ्टवेयर पर टैप करें. iOS में सफारी, हेल्थ और iMovie जैसे ऐप्स होते हैं. अगर आपके आईफोन है तो यह असली है.

इसे भी पड़े – Realme ने लॉन्च किया दिलो को जलाने वाला स्टाइलिश Smartphone, फीचर्स जानकर आप भी कहेंगे- उफ्फ! सच में दीवाना बना डाला

बॉडी को ध्यान से देखें और एक दूसरे से मिलाये

डुप्लीकेट आईफोन की बॉडी को सस्ते मटेरियल से बनाया जाता है. ऐसे में असली मॉडल से नकली थोड़ा अलग होता है. पहली नजर में आपको फोन असली लगे, लेकिन गौर से देखने पर समझ जाएंगे की फोन का डिजाइन कितना अलग है. नॉच, फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल को बहुत ध्यान से देखना चाहिए. आईफोन टाइप सी पोर्ट के साथ नहीं आते हैं, ऐसे में चार्जिंग पोर्ट भी अच्छे से चेक करें.

इसे भी पड़े – खुला गया Offers का पिटारा! केवल 7 हजार रुपये में मिलगा , 27 हजार रुपये वाला Realme का 5G Smartphone, जाने कैसे और कब

अगर नकली है तो तुरंत Apple स्टोर में पहुंचे

कई मामले ऐसे हैं जहां लोगों ने किसी नामी ऑनलाइन वेबसाइट से आईफोन खरीदे और नकली निकले. IMEI नंबर, ऑपरेटिंग सिस्टम, बॉडी से आप समझ चुके हैं कि फोन नकली है तो तुरंत नजदीकी ऐप्पल स्टोर में जाएं.

इसे भी पड़े – WhatsApp पर Delete किये हुए मैसेज को, चुटकियों में ऐसे पढ़ें

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments