Home News Ishan Kishan Birthday Today : जानिए ईशान किशन के क्रिकेट करियर से...

Ishan Kishan Birthday Today : जानिए ईशान किशन के क्रिकेट करियर से लेकर बड़े कारनामे के साथ-साथ बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में

0
Ishan Kishan Birthday Today: Know about Ishan Kishan's cricket career and great records as well as great records

Ishan Kishan Birthday: टीम इंडिया के बांए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे है. ईशान इस दौरान वेस्टइंडीज में हैं और वो टीम इंडिया के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ था. ईशान के पिता का नाम प्रणव कुमार पांडेय है और वो पटना में एक बिल्डर हैं. ईशान के पटना से नहीं बल्कि झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. ईशान ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच में डेब्यू करके भारत के लिए तीन फॉर्मेट खेल लिए हैं.

ईशान ने जब ठोका था दोहरा शतक

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने सिर्फ 126 गेंद पर 23 चौके और 9 छक्के की मदद से अपने 200 रन पूरे कर दोहरा शतक ठोक दिया था. इस मैच में ईशान किशन ने 131 गेंद में 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस शानदार पारी का फायदा उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में मिला और वो 117वें स्थान से सीधे 37वें स्थाम पर पहुंच गए.

ईशान किशन का करियर

ईशान किशन ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद ईशान ने जूलाई 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था. ईशान का टेस्ट डेब्यू 12 जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ है. ईशान ने 27 टी20 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 653 रन बनाए है. वनडे में ईशान 14 मैच की 13 पारियों में 3 अर्धशतक और एक दोहरे शतक के साथ 510 रन बना चुके हैं. वहीं ईशान के नाम 1 टेस्ट की 1 पारी में कुल 1 रन दर्ज है.

आईपीएल में ईशान ने किया कमला

ईशान किशन ने 2016 आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लायंस लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद 2018 में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने ख़रीद लिया. इसके बाद से वो मुंबई के साथ ही जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2020 मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. 2022 में ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर एक बार खरीदा और वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियो में शुमार हो गए. ईशान 91 मैचों की 85 पारियों में 2324 रन बना चुके हैं. उनके नाम 15 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

Read Also: Top 10 Virat Kohli Hairstyles : विराट कोहली के Top 10 हेयरस्टाइल जो आपको आज ही आज़माना चाहिए

 

Exit mobile version