Ishan Kishan: मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में ईशान किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अब बड़े टूर्नामेंट में भी मौका दिया जा रहा है. पहले उन्हें एशिया कप 2023 में मौका दिया गया और बाद में घातक बल्लेबाज़ को विश्व कप 2023 के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया. हालांकि घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया में ईशान किशन (Ishan Kishan) का जल्द ही रिप्लेसमेंट बन सकता है.
क्योंकि ये खिलाड़ी लगभग अपने सभी मैच में शतक और अर्धशतक की बौछार कर रहा है. वहीं ये खिलाड़ी अपने तेवर इंग्लैंड की धरती पर भी दिखा चुका है. आखिर कौन है 23 साल का ये नया-नवेला खिलाड़ी, जो खत्म कर सकता है ईशान का करियर…
Ishan Kishan का रिप्लेसमेंट बन सकता है ये खिलाड़ी
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के उभरते हुए बांए हाथ के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की, जो ईशान किशन (Ishan Kishan)की जगह टीम इंडिया में ले सकते हैं. मौजूदा समय में ईशान किशन (Ishan Kishan)शानदार खेल दिखा रहे हैं लेकिन अगर वह अपने बल्ले से के साथ फ्लॉप होते हैं तो अजीत अगरकर साई सुदर्शन को मौका दे सकते हैं. फिलहाल सुदर्शन इरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेल रहे हैं. इस मुकाबले में उन्होंने सौराष्ट्र के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने 164 गेंद में 72 रनों की पारी खेली. इस में 7 चौके भी शामिल हैं.
इंग्लैंड में भी कर चुके हैं प्रभावित
आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लिया था. जहां पर घातक बल्लेबाज़ ने केंट की ओर से खेलते हुए अपना शानदार खेल दिखाया था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में खासा प्रभावित किया था. 21 वर्षिय बल्लेबाज़ ने गुजरात टाइटंस की ओर से 8 मैच में 51.71 की औसत के साथ 362 रन बनाए थे. सीज़न में उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाया था. सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में सीएसके के खिलाफ 47 गेंद में 96 रनों की पारी खेली थी.
शानदार है घरेलू करियर
साई सुदर्शन ने 10 मैच फर्स्ट क्लास मैच में 42 की औसत के साथ 714 रन बनाए हैं. लिस्ट A के 19 मैच में उन्होंने 68 की औसत के साथ 1088 रन बनाए हैं. वहीं 26 टी-20 मैच में उन्होंने 39.04 की औसत के साथ 859 रन बनाए हैं.