बारबाडोस. टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस खिताब पर कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो गया. द्रविड़ ने शानदार जीत के साथ विदाई ली, वहीं इस जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे.
द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद कहा
द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद कहा, पिछले कुछ घंटों में मेरे पास शब्द नहीं है. मुझे इस टीम पर गर्व है, जिस तरह से कठिन परिस्थितियों में टीम ने संघर्ष किया. उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर मैं इतना खुशकिस्मत नहीं रहा कि विश्व कप जीत सकूं. मैने खेलने के दिनों में अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन खेल में यह सब होता रहता है. उन्होंने कहा, कई खिलाड़ी हैं जो खिताब नहीं जीत सके. मैं खुशकिस्मत हूं कि कोच बना और यह टीम मिली जिसने यह संभव कर दिखाया कि मैं ट्रॉफी जीतकर उसका जश्न मना सकूं. राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर बात की और इमोशनल नजर आए.
‘जितना सम्मान उसने मुझे दिया’
राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, क्रिकेट और कप्तानी भूल जाओ, एक इंसान के रूप में रोहित को मैं बहुत याद करूंगा. उम्मीद है कि हम दोस्त बने रहेंगे. उन्होंने कहा, जितना सम्मान उसने मुझे दिया, जितनी फिक्र उसे इस टीम की है, जितनी ऊर्जा उसके भीतर है. वह महान कप्तान होगा, महान खिलाड़ी होगा, और खिताब जीतेगा, लेकिन एक इंसान के तौर पर मैं उसका फैन हूं.
#WATCH | On Rohit Sharma’s retirement from T20 International Cricket, Team India Head Coach Rahul Dravid says, ” …I will miss him as a person…what impresses me is the kind of person he is, the respect he has shown me, the kind of care and commitment he had for the team, the… pic.twitter.com/DodyhT8mXk
— ANI (@ANI) June 30, 2024
इसे भी पढ़ें –
- Surya fantastic catch video : सूर्या के लाजवाब कैच ने टपका दिए थे विराट कोहली आंसू , देखें वायरल वीडियो
- अमेज़न बम्पर सेल! इन 5 फोन पर धुंआधार ऑफर, खरीदने नहीं लूटने का शानदार मौका
- Gold Price Today: बड़ी खबर! महीने के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें कितने रुपये गिरे दाम