Home Sports “रोहित जैसा प्लेयर मिलना मुश्किल…..बहुत याद करूंगा”, रोहित शर्मा की तारीफ में...

“रोहित जैसा प्लेयर मिलना मुश्किल…..बहुत याद करूंगा”, रोहित शर्मा की तारीफ में छलक आये राहुल द्रविड़ के आंसू

0

बारबाडोस. टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस खिताब पर कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो गया. द्रविड़ ने शानदार जीत के साथ विदाई ली, वहीं इस जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे.

द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद कहा

द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद कहा, पिछले कुछ घंटों में मेरे पास शब्द नहीं है. मुझे इस टीम पर गर्व है, जिस तरह से कठिन परिस्थितियों में टीम ने संघर्ष किया. उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर मैं इतना खुशकिस्मत नहीं रहा कि विश्व कप जीत सकूं. मैने खेलने के दिनों में अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन खेल में यह सब होता रहता है. उन्होंने कहा, कई खिलाड़ी हैं जो खिताब नहीं जीत सके. मैं खुशकिस्मत हूं कि कोच बना और यह टीम मिली जिसने यह संभव कर दिखाया कि मैं ट्रॉफी जीतकर उसका जश्न मना सकूं. राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर बात की और इमोशनल नजर आए.

‘जितना सम्मान उसने मुझे दिया’

राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, क्रिकेट और कप्तानी भूल जाओ, एक इंसान के रूप में रोहित को मैं बहुत याद करूंगा. उम्मीद है कि हम दोस्त बने रहेंगे. उन्होंने कहा, जितना सम्मान उसने मुझे दिया, जितनी फिक्र उसे इस टीम की है, जितनी ऊर्जा उसके भीतर है. वह महान कप्तान होगा, महान खिलाड़ी होगा, और खिताब जीतेगा, लेकिन एक इंसान के तौर पर मैं उसका फैन हूं.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version