हार्दिक पांड्या को अपनी कप्तानी और परफॉर्मेंस की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया. उसे पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया. इस मुकाबले के बाद इरफान पठान ने पांड्या की कप्तानी के साथ-साथ टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी.
- इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठना जायज है. मुंबई इंडियंस ऑन पेपर बहुत अच्छी टीम थी. लेकिन सही से मैनेज नहीं की गई.
- इरफान ने कहा कि क्रिकेट में कप्तानी का बहुत बड़ा असर होता है. टीम को मैनेज करना बहुत जरूरी होता है. उनका कहना है कि खिलाड़ी कप्तान की इज्जत करें, यह बहुत जरूरी होता है.
- मुंबई को पिछले मैच में 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने 70 रनों की शानदार पारी खेली.
- केकेआर के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 145 रनों के स्कोर पर सिमट गई. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की पारी खेली.
- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने सिर्फ 3 मैच जीते हैं. टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें –
- New Vande Bharat Train: खुशखबरी! इन रूटों पर चलेंगी नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें, हो रही है तैयारी
- Petrol-Diesel Price Today: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
- Amazon Great Summer Sale स्टार्ट LED टीवी पर बम्पर डिस्काउंट, खरीदने से पहले देखें डिटेल्स