आईटीबीपी ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2024 है।
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपका सपना भी सरकारी नौकरी करना है और डिफेंस में नौकरी करना है तो यह खबर आपके लिए है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 12 अगस्त, 2024 से शुरू की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आपकों बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर, 2024 है।
कौन-से पदों पर भर्ती की जाएगी-
1. हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी – 9 पद
2. कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट- 115 पद
3. कांस्टेबल केनेलमैन- 4 पद
इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता-
कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए। वहीं हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कांस्टेबल केनेलमैन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए और इसके साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स या वेटरिनरी में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
उम्मीदवार की उम्र सीमा-
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25-27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 10 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड को भी तय किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
आईटीबीपी के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
5. अब आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
6. इसके बाद आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
7. भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
इसे भी पढ़े-
- IMD Alert: बड़ी खबर! 17 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
- Income Tax Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कम रिफंड करें ये काम, मिल जायेगा फुल रिफंड
- IMPS Charges: बैंकों का IMPS मनी ट्रांसफर के लिए क्या है चार्ज, यहाँ जानें