ITI Training Officer Recruitment 2024: जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस राज्य में निकली आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 अगस्त है.
MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड ने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती
ये वैकेंसी टेक्निकल एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट एंड एंप्लॉयमेंट डिपार्मेंट, मध्य प्रदेश में निकली हैं. इसके तहत आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर यानी टीओ के कल 450 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. आवेदन केवल ऑनलाइन अप्लाई जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ये है वेबसाइट का एड्रेस
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – esb.mp.gov.in. यहां से आप ना केवल इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं बल्कि इनसे जुड़े जरूरी डिटेल भी पता कर सकते हैं और आगे के अपडेट की भी जानकारी रख सकते हैं.
क्या है लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन यानी आज 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए ग प्रारूप में फॉर्म भर दें. सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश में ही काम करना होगा और इन पदों के लिए केवल एमपी के मूल निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं.
जहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है वहीं किए गए आवेदनों में सुधार 28 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के माध्यम से होगा. जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लेंगे केवल उन्हें ही डीवी राउंड के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा की तारीख भी नोटिस में बताई गई है परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2024 से किया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डिग्री हो. इसके साथ ही संबंधित फील्ड में डिप्लोमा किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं, आईटीआई पास भी आवेदन के पात्र हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल तय की गई है.
शुल्क कितना लगेगा
एमपीईएसबी की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 एप्लीकेशन फीस देनी होगी. जबकि ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस ₹250 है. शुल्क केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है.
सैलरी कितनी मिलेगी
सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी इसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा फिर मेडिकल एग्जामिनेशन भी लिया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा. चयन होने पर महीने की सैलरी 32800 से लेकर 1,03,600 तक है. अन्य डिटेल और अपडेट समय समय पर वेबसाइट से देखे जा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इसे भी पढ़े-
- Manish Sisodia Bail: 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दे दी जमानत, जानिए हर अपडेट
- Income Tax Refund Status: PAN की मदद से मिनटों में चेक करें अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस, जानिए डिटेल्स
- HDFC Bank UPI Downtime: इस दिन तीन घंटे तक ठप रहेगी HDFC Bank की UPI सर्विस, नहीं कर पाएंगे कोई भी पेमेंट