Jasprit Bumrah and mayank yadav injurd: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. लेकिन इससे पहले मुबंई इंडियंस समेत कई टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीजन के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो सीजन की शुरूआत में तकरीबन नजर नहीं आएंगे.
मिचेल मार्श | mitchell marsh
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन की शुरूआत में मिचेल मार्श नजर नहीं आएंगे. इससे पहले पिछले दिनों मिचेल मार्श आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगे. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि कब तक मिचेल मार्श मैदान पर वापसी करते हैं?
मयंक यादव | mayank yadav
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम के साथ कब जुड़ेंगे? इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सीजन के शुरूआती मैचों में मंयक यादव नजर नहीं आएंगे. बहरहाल, मिचेल मार्श के अलावा मयंक यादव की चोट ने लखनऊ सुर जाएंट्स के खेमे में परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि सीजन के शुरूआती मैचों के बाद मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे.
जसप्रीत बुमराह | Jasprit Bumrah
इस फेहरिस्त में सबसे बड़ा नाम है जसप्रीत बुमराह का… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह बाहर चल रहे हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में उतरी थी. दरअसल, जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी खबर है कि जसप्रीत बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
और पढ़ें –
- WPL 2025 final Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस सीधे फाइनल में! जानिए पूरा समीकरण
- Nothing Phone 3a Pro की पहली सेल शुरू, जानिए आपको क्यों खरीदना चाहिए
- Rohit Sharma retirement : वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे रोहित शर्मा? जानिए क्या है फ्यूचर प्लान?