Home Sports Jasprit Bumrah : नए साल पर बुमराह ने बनाया महारिकॉर्ड, अश्विन का...

Jasprit Bumrah : नए साल पर बुमराह ने बनाया महारिकॉर्ड, अश्विन का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

0
ICC Rankings, Jasprit Bumrah

ICC Rankings, Jasprit Bumrah: नए साल पर बुमराह ने बनाया महारिकॉर्ड, अश्विन का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर का ताज जसप्रीत बुमराह पर बरकरार है. स्टार गेंदबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में गुच्छों में विकेट लिए. नतीजन उन्हें नए साल के पहले ही दिन खुशखबरी मिल गई है. बुमराह ने 8 साल पुराने अश्विन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आईसीसी रेटिंग हासिल करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन बॉलिंग

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह टीम इंडिया की रीढ़ साबित हुए. उन्होंने अभी तक 4 मैच में ही 30 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान शानदार प्रदर्शन के दम पर बुमराह नया भारतीय रिकार्ड बनाने में सफल रहे. तेज गेंदबाज अब 907 आईसीसी रेटिंग के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं. वर्ल्ड में बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर हैं.

अश्विन ने किया था कारनामा

टीम इंडिया के स्टार फिरकी मास्टर अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच अचानक संन्यास ले लिया था. 8 साल पहले यानी 2016 में उन्होंने 904 रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था लेकिन अब बुमराह ने अश्विन को पछाड़ दिया है. इस तेज गेंदबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नौ विकेट हासिल किए थे जिससे उन्होंने गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.

बुमराह की छलांग अभी बाकी

अभी तक बुमराह ने 4 टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन अभी और भी रेटिंग हासिल कर सकते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 जनवरी को सिडनी में सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलने उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह इस मुकाबले में कितने विकेट लेने में कामयाब होते हैं.

और पढ़ें – iPhone 17 सीरीज ये मिलेगा खास; लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक

Exit mobile version