Home News Jasprit Bumrah ने आयरलैंड के खिलाफ किया बड़ा कारनामा! ऐसा करने वाले...

Jasprit Bumrah ने आयरलैंड के खिलाफ किया बड़ा कारनामा! ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

0
Jasprit Bumrah did a big feat against Ireland! became the second bowler to do so

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खास मामले में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन देकर दो बड़े विकेट झटके। टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 33 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली।

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 15 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।

बुमराह का कमाल

IND vs WI: Not Jasprit Bumrah, this dreaded player will retire immediately after India-West Indies Test series

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले का आखिरी ओवर मेडन फेंका। बुमराह ने मेडन ओवर डालने के साथ-साथ इस ओवर में एक विकेट भी अपने नाम किया। बुमराह इनिंग का लास्ट ओवर विकेट के साथ मेडन फेंकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान ने अपनी गेंदबाजी से आयरलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया और चार ओवर के स्पेल में एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी।

नवदीप सैनी के नाम रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह से पहले भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं। सैनी ने साल 2019 में टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट के अपने डेब्यू मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका था। इसके साथ ही उन्होंने भी इस ओवर में एक विकेट अपने नाम किया था।

बुमराह ने की भुवनेश्वर की बराबरी

New Team India: शमी-भुवनेश्वर हो सकते है टीम इंडिया से बाहर, ये दो धाकड़ खिलाड़ी जगह लेने के लिए तैयार

जसप्रीत बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 10वां मेडन ओवर फेंका। बुमराह ने इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी भी कर ली है। भुवी ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 10 मेडन ओवर डाले हैं।

भारत ने की सीरीज सील

भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में 33 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत से मिले 186 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 152 रन ही लगा सकी। पहले टी-20 को टीम इंडिया ने 2 रन से जीता था।

 Read Also: सीनियर भारतीय गेंदबाज ने किया चौंकने वाला खुलासा कहा- ” विराट कोहली खुद को इस लिए समझते हैं बेस्ट बॉलर”

Exit mobile version