Home News Good news for indian fans! जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर...

Good news for indian fans! जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर अचानक आयी खुश कर देने वाली खबर

0
Good news for indian fans! जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर अचानक आयी खुश कर देने वाली खबर

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर मैनेजमेंट पूरी तैयारी में जुटा है। इस बीच न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी सफल हुई है। अब वह जल्द ही एनसीए में लौटेंगे। फिलहाल बुमराह न्यूजीलैंड में हैं।

आपको बता दें कि, पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह की सफल सर्जरी के बाद उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि अगर वह पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए तो उनका करियर दाव पर लग सकता है। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, बुमराह मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में स्वदेश लौट आएंगे। इसके बाद एनसीए उनकी वापसी की योजना तैयार करेगा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले संजू सैमसन के बल्ले ने उगला आग, लगाये लम्बे-लम्बे छक्के, देखें वीडियो

आईपीएल और WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं जसप्रीत बुमराह

पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमारह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुके हैं। वनडे विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए एनसीए के फिजियो और डॉक्टर उनकी निगरानी करेंगे और प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उनकी निगरानी करेंगे।

जसप्रीत बुमराह अक्टूबर 2022 में भारत के लिए खेला था 

आपको बता दें कि जुलाई 2022 में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेले थे। इसी दौरान उन्हें पीठ की समस्या की शिकायत हुई और वह तीसरा वनडे नहीं खेल पाए। जसप्रीत बुमराह आखिरी बार अक्टूबर 2022 में भारत के लिए खेले थे। इसके बाद पता चला कि 2019 में उनकी पीठ की चोट फिर से उभर आई थी। इसके बाद से ही बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

चोट की वजह से टी20 विश्वकप और एशिया कप नहीं खेल पाए बुमराह

जसप्रीत बुमराह साल 2022 में हुए एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल किया था, लेकिन पीठ में दर्द की वजह से वह बाहर हो गए थे। इसके बाद अब बुमराह की न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज हारते ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम इंडिया को बताया डरपोक, भारतीय फैंस हुए गुस्से से लाल

Exit mobile version