Home News Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कही...

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात

0
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात

IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले अपना दिल खोल दिया है और फैंस को अपने एक खुलासे से हैरान भी कर दिया है. एक साल बाद फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह एशिया कप और इसके बाद स्वदेश में होने वाले वर्ल्ड कप में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.

Jasprit Bumrah Statement: टीम इंडिया में लगभग एक साल बाद वापसी करने पर भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेहद भावुक हुए हैं. जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले अपना दिल खोल दिया है और फैंस को अपने एक खुलासे से हैरान भी कर दिया है. एक साल बाद फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह एशिया कप और इसके बाद स्वदेश में होने वाले वर्ल्ड कप में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.

 Read Also: Big news! आयरलैंड की धरती पर बुलेट की रफ़्तार से गेंद फेंककर इतिहास रचेंगे जसप्रीत बुमराह

एक साल बाद वापसी करने पर बुमराह ने खोला अपना दिल

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में खेला था, जिसके बाद कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का ‘सबसे बड़ा ब्रेक’ लेना पड़ा. यह तेज गेंदबाज अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी कर रहा है. शुक्रवार को पहले टी20 के साथ शुरू हो रही सीरीज में बुमराह को चार ओवर गेंदबाजी का मौका मिलेगा, लेकिन इस स्टार तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी योजना हमेशा 50 ओवर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने की थी जिसमें 31 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप और स्वदेश में पांच अक्टूबर से होने वाला वर्ल्ड कप शामिल है.

Team India: टीम इंडिया में बुमराह की जगह खा जायेंगे ये तीन 3 खूंखार गेंदबाज
Team India: टीम इंडिया में बुमराह की जगह खा जायेंगे ये तीन 3 खूंखार गेंदबाज

इस खुलासे से सभी को चौंकाया

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की अगुवाई करने वाले बुमराह ने कहा, ‘हमें पता है कि वर्ल्ड कप तक अब कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं है. रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था. मैं हमेशा से वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा था. मैं 10, 12 और यहां तक कि 15 ओवर गेंदबाजी कर रहा था. मैंने अधिक ओवर गेंदबाजी की, इस तरह से जब कम ओवर गेंदबाजी की जरूरत होगी तो आसानी होगी. हमने इस बात को जेहन में रखा कि हम वनडे प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, चार ओवर की प्रतियोगिता की नहीं.’

वर्ल्ड कप में काफी अहम साबित हो सकते हैं बुमराह

बुमराह ने कहा कि वह ट्रेनिंग सत्र के दौरान कसर नहीं छोड़ रहे. पूरी तरह से फिट बुमराह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता. मैं सिर्फ खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं, क्योंकि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहा हूं. कभी इतने लंबे समय तक खेल से दूर नहीं रहा. मैं लुत्फ उठाने के लिए वापसी कर रहा हूं, क्योंकि मुझे इस खेल से प्यार है.’ बुमराह ने कहा कि उन्होंने इस ब्रेक को कभी बुरे दौर में रूप में नहीं देखा.

कभी बुरे दौर के रूप में नहीं लिया

बुमराह ने कहा, ‘जब चोट से उबरने में समय लगता है तो यह हताशा भरा हो सकता है. अपने ऊपर संदेह करने की जगह मैं इस बारे में सोच रहा था कि कैसे फिट हो जाऊं और वापसी करूं. यह महत्वपूर्ण है कि शरीर को समय और सम्मान दिया जाए. मैं इसे कभी बुरे दौर के रूप में नहीं लिया और नहीं सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया है.

मैं समाधान निकालने की कोशिश कर रहा था और जब हल निकला तो मैं अच्छा महसूस कर रहा था.’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में आने वाले टीम के साथियों से मिलकर भी बुमराह का आत्मविश्वास बना रहा. उन्होंने कहा, ‘मैं एनसीए में काफी खिलाड़ियों से मिला. कभी कभी चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती. शरीर को उबरने के लिए समय की जरूरत होती है और आपको इसका सम्मान करने की जरूरत है.’

 Read Also: Raw Vegetables : भूलकर भी न खायें इन 4 सब्जियों को कच्चा नहीं तो खटखटाना पड़ेगा अस्पताल का दरवाजा

Exit mobile version