Jasprit Bumrah was seen imitating Ashwin during the practice session, Video: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज से केपटाउन में टेस्ट मुकाबला खेलेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से एक मजेदार वीडियो सामने आया है. फैंस इस वीडियो को देखकर जमकर मजे ले रहे हैं।
Jasprit Bumrah & R Ashwin Video: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की नकल करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आर अश्विन भी बुमराह की इस हरकत को चुपचाप देखते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं
स्टार स्पोर्ट्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं. वह ठीक उसी तरह से रन-अप लेते हैं जैसा कि आर अश्विन गेंदबाजी करते वक्त लेते हैं. इसके साथ ही बुमराह का गेंद पकड़ने का स्टाइल और हाथ का मुवमेंट भी अश्विन की तरह ही होता है. यहां बॉलिंग एक्शन के बाद बुमराह अपना फॉलो थ्रू भी अश्विन की तरह रखते हैं. इसे देखकर युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हंसते हुए नजर आते हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस मस्ती-मजाक को देख रहे हैं.
Hey Ash, is that you? 🤔@Jaspritbumrah93 could fool anybody with this uncanny imitation of @ashwinravi99 in the #TeamIndia nets! 😂
Name another bowler you'd love to see the pacer mimic. 😉Tune-in to #SAvIND 2nd Test
Tomorrow, 12:30 PM | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/u6fObA1wan— Star Sports (@StarSportsIndia) January 2, 2024
टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
टीम इंडिया आज (3 जनवरी) से केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो हाथ करेगी. दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. भारतीय टीम दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तोड़ चुकी है. अब उसके पास यह मुकाबला जीतकर सीरीज को महज ड्रॉ कराने का मौका है. रोहित एंड कंपनी पर इस मुकाबले को हर हाल में जीतना जरूरी होगा.
केपटाउन में कभी नहीं जीत पाई टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 8 टेस्ट सीरीज में से 7 को गंवाया है. वह एक बार यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा पाई है. अब बस यह देखना बाकी है कि क्या रोहित शर्मा इस बार यहां टेस्ट सीरीज कैसे बचा पाते हैं. वैसे, केपटाउन में टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सीरीज बचा पाना एक बड़ी चुनौती लग रहा है.