Jasprit Bumrah New Record in Ind vs Ire Series: भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला आज ( 18 अगस्त) खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से मालाहाइड क्रिक्रेट क्लब में खेला जाना है जोकि आयरलैंड के डबलिन में स्थित है।
इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही जसप्रीत बुमराह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बता दें कि वह इस मुकाबले के जरिए करीब 11 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। उन्होंने अपना अंतिम मैच पिछले साल सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। आइए जानते हैं वह कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।
दर्ज कर लेंगे बहुत बड़ा रिकॉर्ड
आयरलैंड के पहले टी20 मुकाबले में मैदान पर उतरते ही बुमराह इतिहास रच देंगे। वह भारत के 11वें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की हो। दरअसल, भारत के लिए अब तक कुल 10 खिलाड़ियों ने टी20 मैचों में कप्तानी की है।
साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। मगर आगामी वर्ल्ड कप और एशिया कप को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें आराम देकर बुमराह को कप्तान बनाया है। आइए जानते हैं भारत के लिए टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में किन-किन खिलाड़ियों ने कप्तानी की है।
भारत के लिए टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
भारत के लिए टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में अब तक कुल 10 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। भारत की टी20 टीम की कमान सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग संभाली थी। हालांकि उन्होंने इस दौरान मात्र 1 मैच में ही कप्तानी की थी।
भारत के लिए टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल हैं।
ReadAlso: Samsung Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 भारत में खरीदने का सुनहरा मौका! जानिए फीचर्स और कीमत