Home News जसप्रीत बुमराह की जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी फैंस में छायी...

जसप्रीत बुमराह की जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी फैंस में छायी ख़ुशी की लहर , इस सीरीज के दौरान टीम में वापसी तय

0
जसप्रीत बुमराह की जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी फैंस में छायी ख़ुशी की लहर , इस सीरीज के दौरान टीम में वापसी तय

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइँडीज दौरे पर हैं, जहां वह टेस्ट के बाद वनडे और फिट टी20 खेलेगी।

इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह कमबैक को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह आयरलैंड दोरे के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

रोज 8-10 ओवर फेंक रहे बुमराह

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने अपनी फुल फिटनेस के साथ गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। वो इस वक्त रोज 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण उनके ऊपर बारीकी निगाह रख रहे हैं।

एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे बुमराह

दरअसल, जसप्रीत बुमराह इन दिनों एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। पहले माना जा रहा था कि बुमराह का चयन एशिया कप के लिए किया जाए, लेकिन अब बड़ा अपडेट आया है कि उन्हें एशिया कप से पहले आयरलैंड टूर के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है ताकि वो पूरी तरह से अपने लय में आ सकें।

ये खिलाड़ी भी वापसी के लिए रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरकर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। साथ ही बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी एनसीए में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। बैक सर्जरी के बाद वो फिटनेस टेस्ट से गुजर रहे हैं।

साल 2022 से ही टीम इंडिया से बाहर हैं जसप्रीत बुमराह

दरअसल, जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया बाहर हैं। वह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हो गए थे। इसके बाद वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में नहीं खेल पाए। जसप्रीत बुमराह ने कुछ महीने पहले ही न्‍यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्‍से की सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी सफल हुई और वो दर्द से रिकवर कर रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल 2023 में भी हिस्‍सा नहीं लिया था।

Read Also: iPhone 14 Plus के अचानक घटे दाम, पाइये 15,901 रुपये का धाँसू डिस्काउंट भी, जानिए कैसे और कहाँ से पूरी डिटेल्स

Exit mobile version