Home News Jesse Ryder ने गेंदबाज की उड़ायी धज्जियाँ, बल्लेबाजी देख गेंदबाज के उड़े...

Jesse Ryder ने गेंदबाज की उड़ायी धज्जियाँ, बल्लेबाजी देख गेंदबाज के उड़े होश , 5 ओवर में ही खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर, देखें VIDEO

0
Jesse Ryder ने गेंदबाज की उड़ायी धज्जियाँ, बल्लेबाजी देख गेंदबाज के उड़े होश , 5 ओवर में ही खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर, देखें VIDEO

US Masters T10 League 2023: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसी राइडर एक बार फिर मैदान पर उतरे और बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। 39 साल की उम्र में भी इस दिग्गज की बैटिंग में कोई बदलाव नहीं आया। अमेरिका में खेली जा रही यूएस मास्टर्स टी10 लीग में वह पूरे फॉर्म में दिखे और एक से बढ़कर एक शॉट लगाए। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में इस दिग्गज ने 20 अगस्त को न्यू जर्सी लीजेंड्स के लिए मैच विनिंग पारी खेली। उनकी टीम ने 5 ओवर में 85 रनों का टारगेट चेज करते हुए 90 रन ठोक डाले।

1 ओवर में बटोरे 30 रन

मुकाबले में गेंदबाज धमिक्का प्रसाद के खिलाफ जेसी राइडर ने 1 ओवर में 30 रन कूट डाले। वह अपनी टीम के लिए दूसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली बॉल पर 5 रन आ गए। ये बॉल वाइड थी। इसके बाद ओवर शुरू हुआ, जिसकी पहली गेंद पर ही जेसी राइडर ने छक्का लगा दिया। फिर अगली गेंद वाइड गई। दूसरी गेंद पर भी राइडर ने शानदार सिक्स लगाया। तीसरी गेंद पर चौका आया। चौथी बॉल पर फिर राइडर ने सिक्स लगाकर सभी को हैरान कर दिया। आखिर की 2 गेंद पर 2 रन आए।

मैच का हाल

अमेरिका में खेले जा रहे यूएस मास्टर्स टी10 लीग का 9वां मुकाबला न्यू जर्सी लीजेंड्स बनाम न्यूयॉर्क वॉरियर्स के बीच खेला गया। बारिश के चलते 5-5ओवर का मुकाबला हुआ, जिसमें मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल ने 12 गेंद पर 27 रन बनाए। चौथे नंबर पर शाहिद अफरीदी ने 12 गेंद पर 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 85 रनों तक पहुंचा दिया।

जेसी राइडर ने 12 गेंद पर बनाए 38 रन

5 ओवर में 85 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए गौतम गंभीर की टीम न्यू जर्सी लीजेंड्स ने 2 बॉल शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए जेसी राइडर ने 12 गेंद पर 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा क्रिस्टोफर बार्नवेल ने 10 बॉल पर 28 रन बनाए। जेसी राइडर ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

 Read Also: Back Pain: कमर की समस्या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 6 चीजें, नहीं होगी कमर की कभी कोई समस्या

Exit mobile version