Reliance Jio True 5G: एक साथ 10 शहरों में लॉन्च हुई जियो की 5G सर्विस, यहाँ चेक करें 10 शहरों की लिस्ट इन शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1 जीबीपीएस+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
Jio True 5G : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस Jio True 5G का लगातार तेजी से विस्तार कर रही है। रिलायंस जियो ने अब एक साथ 10 शहरों में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया है। इन शहरों में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश केरल और महाराष्ट्र के शहर शामिल हैं। इन शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1 जीबीपीएस+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – IND vs SL ODI: BCCI के इस फैसले से भड़के ‘सूर्यकुमार यादव के फैंस कहा BCCI का ये फैसला टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जियो प्रवक्ता ने कहा कि ” चार राज्यों के 10 शहरों में जियो ट्रू 5जी सर्विस को रोलआउट करने पर हमें गर्व है। हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की गति बढ़ा दी है क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक जियो यूजर नए साल में जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी का फायदा उठाए।
इन शहरों में लॉन्च हुआ जियो 5G
जियो ने उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, आंध्र प्रदेश के तिरुपति, नेल्लोर, केरल के कोझीकोड, त्रिशूर, और महाराष्ट्र के नागपुर, अहमदनगर में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस Jio True 5G को लॉन्च किया है। इनमें से ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने एक साथ तीन शहर राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत जोधपुर और उदयपुर में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क को लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने अब तक देश के करीब 75 शहरों में 5जी सर्विस को रोल आउट कर दिया है। इन शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और इन शहरों के जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
यूजर्स को मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डाटा :
कंपनी ने कहा कि पर्यटन के साथ जियो ट्रू 5जी विनिर्माण, एसएमई, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में राज्य के लोगों के लिए विकास की असीम संभावनाएं पैदा करेगा।
5जी के फायदों को दिखाने के लिए जियो ने कम्युनिटी क्लिनिक मेडिकल किट, AR-VR डिवाइस और जियो ग्लास का भी प्रदर्शित किया। इन शहरों के जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव पर सलमान बट्ट ने दिया बड़ा बयान कहा ‘पाकिस्तान में होते सूर्यकुमार तो…’,