Home News Jio-Airtel यूजर्स के उड़े होश! BSNL ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 90...

Jio-Airtel यूजर्स के उड़े होश! BSNL ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 90 दिन वाला धाँसू Plan

0
BSNL ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 90 दिन वाला धाँसू Plan

Jio-Airtel यूजर्स : BSNL कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए जाना जाता है. जेब पर ज्यादा बोझ न पड़ने की वजह से इन प्लान्स को रोलआउट किया गया है. लेकिन प्लान में एक नुकसान यह है कि जिस जगह पर 4G नहीं है, उनको 3जी का ही लाभ मिलेगा.

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के पास कई धमाकेदार प्लान्स उपलब्ध हैं, जो जियो-एयरटेल को टक्कर देते हैं. BSNL कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए जाना जाता है. जेब पर ज्यादा बोझ न पड़ने की वजह से इन प्लान्स को रोलआउट किया गया है. लेकिन प्लान में एक नुकसान यह है कि जिस जगह पर 4G नहीं है, उनको 3जी का ही लाभ मिलेगा. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL का 4जी ज्यादा दूर नहीं है और सितंबर पर आ जाना चाहिए.

90 दिन वाला प्लान लेना ठीक या नहीं?

आइए समझते हैं कि 90 दिन वाले प्रीपेड प्लान्स को लेना अच्छा है या नहीं. बता दें, यह बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. बता दें, यह ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान होते हैं, जिससे बार-बार रिचार्ज करने की चिंता नहीं होती है. वैल्यू के हिसाब से 84 दिनों वाले प्लान की तुलना में यह बेहतर प्रस्ताव हो सकता है. आइए अब जानते हैं BSNL के 90 दिन वाले प्लान के बारे में…

BSNL Rs 439 Plan

बीएसएनएल का 439 रुपये का प्लान एक अच्छा विकल्प है उन लोगों के लिए जो भारत के भीतर कॉल करने के लिए एक किफायती और विश्वसनीय प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं. इस प्लान में 90 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस शामिल हैं.

हालांकि, इसमें कोई डेटा शामिल नहीं है. अगर आप डेटा की आवश्यकता नहीं रखते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह किफायती है और बीएसएनएल के पास देश में व्यापक कवरेज उपलब्ध है.

 Read Also: 50MP कैमरा, 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पाइये झक्कास फीचर्स, Oppo A58, 15000 से कम है कीमत

Exit mobile version