Elon Musk की SpaceX के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. इसके तहत Jio Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं को भारत में पेश करेगी. इससे पहले 11 मार्च को Airtel ने भी SpaceX के साथ इसी तरह की साझेदारी का ऐलान किया था. बता दें कि स्टारलिंक ने भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए आवेदन किया हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी को हरी झंडी मिल सकती है.
स्टारलिंक को मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगी सर्विस
भारत में स्टारलिकं को मंजूरी मिलने के बाद जियो या एयरटेल मस्क की कंपनी की सर्विस भारत में शुरू कर पाएंगे. ताजा साझेदारी के तहत जियो और स्टारलिंक भारत में अपनी सेवाओं को विस्तार देने के लिए एक-दूसरे की मदद करेंगी. एयरटेल की तरह जियो भी स्टारलिंक के प्रोडक्ट्स अपने रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध करवाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो के फिजिकल स्टोर्स में स्टारलिंक के उपकरण उपलब्ध होंगे और कंपनी कस्टमर सर्विस इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए कस्टमर सर्विस भी मुहैया कराएगी.
कंपनी ने अपने बयान में कही यह बात
रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओम्मेन ने कहा कि हर भारतीय को किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की एक्सेस देना जियो की प्राथमिकता रही है. स्पेसएक्स के साथ साझेदारी में स्टारलिकं की सेवाएं भारत में लाना कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शता है. उन्होंने आगे कहा कि स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में इंटीग्रेट कर कंपनी की पहुंच और भरोसे को बढ़ाने का प्रयास है.
एयरटेल और स्पेसएक्स के बीच भी हुआ समझौता
बीते दिन एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ अपने समझौते की जानकारी दी थी. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर स्कूल-कॉलेजों, अस्पतालों और रिमोट इलाकों में स्टारलिंक की सर्विस देने के लिए मिलकर काम करेंगी. एयरटेल के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में भी स्टारलिंक की टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट किया जा सकता है. बता दें कि स्टारलिंक लॉ अर्थ ऑरबिट में भेजे गए सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट सर्विसेस प्रदान करती है. ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में यह कंपनी पहले से ही अपनी सर्विसेस दे रही हैं.
और पढ़ें –
- 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को, जानिए कितना मिला पैसा? भारत को बम्पर फायदा
- धांसू प्लान! 200 रुपये से कम में ढेर सारे सब्सक्रिप्शन, मोबाइल और टीवी पर फ्री में देख पाएंगे IPL, चेक डिटेल्स
- Nothing Phone 3a Pro की पहली सेल शुरू, जानिए आपको क्यों खरीदना चाहिए