Tata Play ने टाटा प्ले डीटीएच और टाटा प्ले बिंज ग्राहकों को अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन फ्री में देने के लिए अमेजन प्राइम के साथ पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही कंपनी ने एक नए OTT प्लान को भी लॉन्च किया है। इस OTT प्लान की कीमत सिर्फ 199 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही टाटा प्ले बिंज यूजर्स 30 से ज्यादा पॉपुलर ऐप्स के साथ टाटा प्ले प्राइम लाइट का आनंद ले सकते हैं। तो आइए आपको डिटेल में बताते हैं टाटा प्ले के 199 रुपये वाले OTT प्लान के बारे में:
Tata Play Rs 199 Plan बेनेफिट्स
टाटा प्ले के इस प्लान को फ्लेक्सी प्लस प्लान नाम दिया गया है। टाटा के इस प्लान से रिचार्ज कर यूजर्स 4 डिवाइस पर एक साथ अपने पसंद के OTT प्लेटफार्म को चला सकते हैं। इस प्लान में 6 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। ये 6 OTT ऐप्स आप 33 OTT प्लेटफार्म की लिस्ट में से अपनी पसंद के OTT ऐप चुन सकते हैं।
इन प्लेट फॉर्म का फ्री में उठा पाएंगे मजा
अमेजन प्राइम, एप्पल टीवी+, डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5, डिस्कवरी+, प्लेफ्लिक्स, स्टेज, एपिकओन, हंगामा टीवी, ट्रेवलxp, मूवी नाउ जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्म शामिल हैं। अगर आप इन सभी 33 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो 349 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। बता दें कि 199 और 349 रुपये वाले दोनों प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
टाटा प्ले डीटीएच ग्राहक एक इंट्रोडक्टरी ऑफर
इसके अलावा टाटा प्ले डीटीएच ग्राहक एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ टाटा प्ले डीटीएच के साथ अमेजन प्राइम की इयरली सदस्यता भी ले सकते हैं। जिसके साथ पांच स्क्रीन पर प्राइम वीडियो, मुफ्त शिपिंग/शॉपिंग लाभ, अमेजन म्यूजिक, प्राइम रीडिंग और प्राइम गेमिंग तक पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
- Vande Bharat Metro Train: इन चार राज्यों के यात्रियों के खुशखबरी! इन 19 रूटों पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जल्द चलाएगा
- Google Pixel 8a पर 13 हजार की बम्पर छूट, ये है ऑनलाइन बुक करने का पूरा प्रोसेस
- DC vs LSG Dream11 Prediction : दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम11 भविष्यवाणी, यहाँ देखें कौन सी प्लेइंग बेस्ट