Home News Jio यूजर को दे सकता है तगड़ा झटका! जल्द ही 5G Plans...

Jio यूजर को दे सकता है तगड़ा झटका! जल्द ही 5G Plans की बड़ा सकता है कीमत

0
Jio can give a big shock to the users! The price of 5G plans may increase soon

Reliance Jio और Bharti Airtel भारत में 5जी को रोलआउट करने में सबसे आगे चल रहे हैं. देश के शहरों से लेकर गांवों तक 5जी पहुंच चुका है. दोनों ने अपने 5जी प्लान्स को पेश नहीं किया है. मतलब नहीं बताया है कि कीमत कितनी होंगी. खबरें आ रही थीं कि जियो 5जी प्लान्स को महंगा करेगा. बता दें, जियो हमेशा से ही कम में ज्यादा बेनेफिट्स देने के लिए जाना जाता है. ऐसे में खबर ने यूजर्स को परेशान कर दिया. अब कंपनी ने इस पर बात की है.

नहीं होगी ज्यादा कीमत

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जियो के प्रीपेड रिचार्ज पैक को बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है. कंपनी का फोकस यूजर्स बेस तक “सस्ती पहुंच” प्रदान करना है.

जियो के प्रेसीडेंट Mathew Oommen का कहना है कि कंपनी के प्लान में टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं है. जियो कीमतों को सस्ता रखकर मार्केट में बना रहना चाहता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स नेटवर्क से जुड़ें. जियो अगर 5जी प्लान्स को सस्ता रखता है तो इससे कंपनी को फायदा पहुंच सकता है, क्योंकि एयरटेल भी तेजी से 5जी को रोलआउट कर रहा है और जियो को टक्कर देने के लिए वो भी प्लान्स को उसके आस-पास रख सकता है.

रिलायंस जियो ने सितंबर तिमाही के लिए 5,058 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ की घोषणा की. यह सालाना आधार पर 12.10 प्रतिशत की वृद्धि है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 4 प्रतिशत की गिरावट है. इसकी वजह है कि कंपनी का खर्च बढ़ गया है.

रिलायंस जियो ने सितंबर तिमाही में 24,750 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 9.89 प्रतिशत की वृद्धि है. यह पिछले तिमाही की तुलना में 2.94 प्रतिशत की भी वृद्धि है.

 Read Also: History Trending Quiz : 8 आम बिना काटे 7 लोगों में कैसे बराबर बाँट सकते हैं?

Exit mobile version