Home News Jio cheapest plan: IPL 2023 का लेना चाहते हैं पूरा मजा तो...

Jio cheapest plan: IPL 2023 का लेना चाहते हैं पूरा मजा तो अपनाइये Jio लाया सबसे सस्ता ये Plan, मिलेगा महीने भर तक Unlimited इंटरनेट

0
Jio cheapest plan: IPL 2023 का लेना चाहते हैं पूरा मजा तो अपनाइये Jio लाया सबसे सस्ता ये Plan, मिलेगा महीने भर तक Unlimited इंटरनेट

Jio cheapest plan: IPL 2023 का लेना चाहते हैं पूरा मजा तो अपनाइये Jio लाया सबसे सस्ता ये Plan आपको बता दें कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज करते हुए जियो ने 198 रुपये मासिक का शुरुआती स्तर का प्लान पेश किया है. इस प्लान को ब्रॉडबैंड बैक-अप प्लान का नाम दिया गया है. इसमें अधिकतम इंटरनेट की गति 10 मेगाबिट प्रति सेकंड की होगी.

Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान में कई प्लान्स को लॉन्च किया है, इसके अलावा फाइबर में भी नए प्लान को शामिल किया है. यह नया प्लान उस समय आया है जो IPL 2023 की शुरुआत होने जा रही है. फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज करते हुए जियो ने 198 रुपये मासिक का शुरुआती स्तर का प्लान पेश किया है. इस प्लान को ब्रॉडबैंड बैक-अप प्लान का नाम दिया गया है. इसमें अधिकतम इंटरनेट की गति 10 मेगाबिट प्रति सेकंड की होगी.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया KKR का नया कप्तान, दूसरी टीमों को लगा जोरदार झटका

पहले सस्ता प्लान था 399 रुपये में | Jio cheapest plan only Rs 399

अभी तक जियो फाइबर कनेक्शन के लिए न्यूनतम मूल्य 399 रुपये मासिक था. जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम ग्राहको की हर समय ‘कनेक्ट’ रहने की जरूरत को समझते हैं. जियोफाइबर बैकअप के लिए हम घरों के लिए वैकल्पिक विश्वसनीय ब्रॉडबैंक कनेक्टिविटी की पेशकश करना चाहते हैं.

कंपनी ने ग्राहकों ने इंटरनेट की रफ्तार को 30 एमबीपीएस या 100 एमबीपीएस करने का विकल्प भी देंगे. एक से सात दिन की इस सुविधा के लिए ग्राहकों से 21 से 152 रुपये देने होंगे.

जियो फाइबर बैकअप प्लान की कीमत 1,490 रुपये और इसमें 500 रुपये आपसे इंस्टॉलेशन के लिया जा रहा है यानी 990 प्लान की कीमत और 500 रुपये इंस्टॉलेश के लिए है। ऐसे में इस प्लान की मासिक इफेक्टिव कीमत 198 रुपये हो जाती है. प्लान 5 महीने के लिए होगा.

इसे भी पढ़ें – BCCI Action Rahane-Ishant’s career is over: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन KL राहुल को ‘वॉर्निंग’ तो रहाणे-ईशांत का करियर किया खत्म

Exit mobile version