Home Tec/Auto Jio ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! 12 OTT ऐप का सुब्स्क्रिशन फ्री

Jio ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! 12 OTT ऐप का सुब्स्क्रिशन फ्री

0
Reliance Jio

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 500 रुपये से कम की कीमत वाला एक और जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का नया प्लान 448 रुपये का है। यह एक ओटीटी प्लान है। इसमें जियो अपने यूजर्स को 12 पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इस प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

जियो के 448 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स

कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। हर दिन 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में कंपनी देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। जियो का नया प्लान 12 ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें सोनी लिव, जियो सिनेमा प्रीमियम, जी5, जियो टीवी और फैनकोड भी शामिल हैं।

449 रुपये वाले प्लान में रोज मिलेगा 3जीबी डेटा

अगर आप कंपनी के डेली अलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल नहीं है, तो आप ज्यादा डेली डेटा के लिए 449 रुपये वाले किफायती प्लान को चुन सकते हैं। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में भी अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और फ्री वॉइस कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा के साथ जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी देता है। ध्यान रहे कि प्लान में कंपनी जियो सिनेमा प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

10 ओटीटी ऐप वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान

जियो का फ्री ओटीटी देने वाला सबसे सस्ता प्लान 175 रुपये का है। इस प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी और 10जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रही है। प्लान में ऑफर किए जा रहे 10 फ्री ओटीटी ऐप में सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम और लायन्सगेट प्ले शामिल है। यह प्लान फ्री कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट

Read Also: 

Exit mobile version